मीरजापुर में एक सेमी प्रति घंटे बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर
मीरजापुर में एक सेमी प्रति घंटे बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर

मीरजापुर में एक सेमी प्रति घंटे बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर

-सप्ताह भर से हो रही बरसात से बांध-बंधियों के जलस्तर में हुई वृद्धि -कई बांधों का गेट खोल कर बाहर निकाला जा रहा है पानी मीरजापुर, 09 जुलाई (हि.स.)। जिले में हो रही भारी बरसात से गंगा के जलस्तर में एक सेमी प्रति घंटे की दर से वृद्धि हो रही है। वहीं बांध-बंधियों के जलस्तर में भारी वृद्धि हो जाने पर सुरक्षा के मद्देनजर बांधों के गेट को खोल कर पानी बाहर निकाला जा रहा है। सिंचाई विभाग के इंजीनियर बांधों की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इस वर्ष बेहतर मानूसन के कारण सावन के महीने में ही विभिन्न नदियों के साथ ही बांध-बंधियों के जलस्तर में भारी वृद्धि हो गयी है। जिले में स्थित आधा दर्जन बांध इन दिनों पानी से लबालब हो गए है। सिंचाई विभाग के इंजीनियरों ने भविष्य में होने वाली बरसात और बांधों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गेट खोल दिए है। इनमें अपर खुजरी बांध,अदवा बांध प्रमुख है। इन बांधों का पानी नदी में बहाया जा रहा है। वहीं जरगो जलाशय व अहरौरा बांध के पानी को नहरों में सिंचाई के लिए छोड़ा जा रहा है। बीते सप्ताह भर से हो रही बरसात से गंगा के जलस्तर में भी वृद्धि शुरु हो गयी है। बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम के मुताबिक जिले में गंगा के जलस्तर में एक सेमी प्रति घंटे की वृद्धि हो रही है। गुरूवार को सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर 66.280 मीटर रिकार्ड किया गया था। वहीं शाम को चार बजे यह बढ़कर 66.290 मीटर पर पहुंच गया। गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि से तटवर्ती इलाके के गांवों के लोग सहमे हुए है। वे संभावित बाढ़ को देखते हुए खरीफ की फसलों की बुवाई अभी नहीं कर रहे है। वहीं जिन किसानों ने खरीफ की फसलों की बुवाई कर दी है वे भी संभावित बाढ़ को लेकर खासे चिंतित है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/उपेन्द्र /दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in