गुरुपूर्णिमा पर एक और छात्र गंगा में डूबा मौत, दूसरे की तलाश जारी
गुरुपूर्णिमा पर एक और छात्र गंगा में डूबा मौत, दूसरे की तलाश जारी

गुरुपूर्णिमा पर एक और छात्र गंगा में डूबा मौत, दूसरे की तलाश जारी

फर्रुखाबाद, 5 जुलाई (हि.स.)। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा पर अपने परिवार के साथ गंगा नहाने गया एक और छात्र गंगा में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरे छात्र का अब तक कोई पता नहीं लगा है। गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं। फतेहगढ़ कोतवाली के गांव महमदपुर का रहने वाला गोलू(16) पुत्र देवेंद्र कक्षा 10 का छात्र था। वह आज अपने पिता देवेंद्र सिंह तथा अन्य परिजनों के साथ गंगा स्नान करने गया था। गंगा स्नान करते समय गोलू का पैर गहरे पानी में चला गया। जिससे वह डूब गया। सूचना मिलने पर फतेहगढ़ पुलिस ने आनन-फानन में उसकी तलाश शुरू कराई। काफी प्रयास करने के बाद गोलू को गोताखोरों ने गंगा से बाहर निकाला। परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी तरफ आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज भोजपुर में बीएएमएस का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे गौरव भी भोजपुर क्षेत्र में गंगा नहाते समय डूब गया था। जिसकी सुबह से गोताखोर तलाश कर रहे हैं। अभी तक गौरव का कोई पता नहीं चल सका है। कमालगंज के कोतवाल अजय नारायण सिंह का कहना है कि गोताखोर लगातार प्रयत्नशील है। लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा है। गौरव मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहकर बीएएमएस कर रहा था। वह लखीमपुर जिले का रहने वाला है। परिजन अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं। फिलहाल पुलिस गौरव की तलाश कर रही है। विद्यालय प्रबंध तंत्र तथा गुरुजन प्रशिक्षु डाक्टर गंगातट पर डेरा डाले हुए हैं। मेडिकल कॉलेज के छात्र की डूब जाने की खबर पर गंगा तट पर मेला लगा हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रपाल/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in