गंगा कटान से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का दिया जायेगा मुआवजा- एसडीएम
गंगा कटान से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का दिया जायेगा मुआवजा- एसडीएम

गंगा कटान से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का दिया जायेगा मुआवजा- एसडीएम

- नदियों में उफान आने पर कटान की स्थिति को देखते अधिकारी नजीबाबाद/बिजनौर 24 जुलाई (हि.स.)। गंगा एवं बरसाती नदियों में उफान आने पर कटान की स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। तीन क्षेत्रों में बाढ़ आश्रय स्थल बनाए गए हैं। शुक्रवार को एसडीएम एवं तहसीलदार ने गौसपुर क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों को कटान क्षेत्र में नहीं जाने की हिदायत दी। एसडीएम संगीता एवं तहसीलदार राधेश्याम शर्मा ने राजस्वकर्मियों के साथ गंगा तट पर बसे गांव गौसपुर का दौरा किया। एसडीएम गांव की आबादी से करीब 100 से 150 मीटर दूर गंगा से हो रहे कटान क्षेत्र में पहुंची। उन्होंने देखा कि गंगा जमीन की सतह से करीब 30 से 40 मीटर नीचे बह रही है, लेकिन कटान हो रहा है। उन्होंने गंगा किनारे स्थित खेतों के किसानों और गंगा किनारे के आसपास बसे ग्रामीणों से बात की। एसडीएम ने किसानों को स्पष्ट किया कि वे किसी भी सूरत में गंगा के किनारे नहीं जाएं। प्रशासन द्वारा सर्वे कराया जा रहा है। कटान से जिन किसानों के खेत अथवा फसल को नुकसान होगा, उन्हें मुआवजा दिलाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in