श्रीराम मंदिर शिलान्यास के लिए विंध्यधाम से अयोध्या भेजी गई मिट्टी और गंगाजल
श्रीराम मंदिर शिलान्यास के लिए विंध्यधाम से अयोध्या भेजी गई मिट्टी और गंगाजल

श्रीराम मंदिर शिलान्यास के लिए विंध्यधाम से अयोध्या भेजी गई मिट्टी और गंगाजल

मीरजापुर, 30 जुलाई (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की ओर से अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए विंध्यवासिनी के पावन धाम से रज एवं गंगाजल भेजा गया। गुरुवार को समारोहपूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल ने किया। कार्यक्रम के संयोजक विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष दीनानाथ मिश्रा रहे। विश्व हिंदू परिषद द्वारा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को शिलान्यास एवं भूमि पूजन के लिएं विंध्यवासिनी धाम से गंगा जल एवं रज ( मिट्टी) का पूजन कर, साथ ही जिले के अन्य पवित्र स्थानों कालीखोह, अष्टभुजा, विजयपुर शीतला मंदिर, बड़ी माता, छोटी माता, देवनाथ, दक्ष प्रजापति की यज्ञ स्थली, गणेश मंदिर रामपुर एवं विभिन्न स्थानों पर मिट्टी पूजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विंध्य हिंदू परिषद काशी प्रांत के धर्म प्रचारक विजय बहादुर पांडेय ने कहा कि पूरे जनपद केे रामभक्त, गाभक्त, गंगाभक्त, देशभक्त एवं मातृशक्ति से निवेदन है कि जिस समय का इंतजार हम लोग कई वर्षों से कर रहे थे। वह शुभ दिन पांच अगस्त को आ रहा है। उस दिन हम सब लोग अपने घरों में दीप जला, ध्वज लगाकर हरि कीर्तन करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत रक्षा प्रमुख महेश तिवारी, देवी प्रसाद, कुलदीप कुमार, हरिशंकर, राज माहेश्वरी समेेत अनेको कार्यकर्ता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in