ganga-milk-for-the-peace-of-the-souls-killed-in-chamoli-disaster
ganga-milk-for-the-peace-of-the-souls-killed-in-chamoli-disaster

चमोली आपदा में मारे गये नागरिकों की आत्मा शान्ति के लिए गंगा का दुग्धाभिषेक

वाराणसी, 08 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के चमोली जनपद में ग्लेशियर टूटने से हुई भारी तबाही और जनधन की हानि से लोग द्रवित हैं। इस घटना में मृत नागरिकों की आत्मा की शान्ति के लिए सोमवार को मांझी समुदाय के लोगों ने राजेन्द्र प्रसाद घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया। और मां गंगा से आत्माओं को सद्गति देने के लिए प्रार्थना की। आपदा में मारे गये नागरिकों के परिवार के सदस्यों प्रति मांझियों ने संवेदना जताकर परिजनों को बीस लाख रुपये मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की। इसमें लक्ष्मण प्रसाद माझी, राजू पांडेय, अमित गिरी, राकेश साहनी, पप्पू साहनी,किशन साहनी, लक्ष्मण प्रसाद माझी आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in