gang-killed-in-varanasi-after-shooter-girdhari-killed-fear-in-varunapar
gang-killed-in-varanasi-after-shooter-girdhari-killed-fear-in-varunapar

शूटर गिरधारी के मारे जाने के बाद वाराणसी में गिरोह की कमर टूटी, वरूणापार में रहा खौफ

वाराणसी,15 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश की राजधानी लखनउ में सोमवार तड़के पुलिस मुठभेड़ में मारे गये एक लाख के इनामी शूटर कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी का वाराणसी में भी खौफ रहा। वरूणापार के कई उभरते छुटभैये बदमाशों के साथ अपराध जगत में पांव जमा चुके इनामी भी गिरधारी के गिरोह में शामिल होने के लिए सम्पर्क साधते थे। गिरधारी के मारे जाने के बाद अब बिखरे गिरोह की कमर भी टूट गई है। माना जा रहा है कि गिरोह के सदस्य अब किसी और गिरोह में पनाह लेंगे। जानकार बताते है कि, वाराणसी में शिवपुर थाना क्षेत्र के सदर तहसील परिसर में बस मालिक व सारनाथ थाने के हिस्ट्रीशीटर नितेश सिंह उर्फ बबलू की दिन दहाड़े हुई दुस्साहसिक हत्या से कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी उर्फ डॉक्टर जिले में दहशत बन गया। वरूणापार के कुछ चिकित्सकों और प्लाटिंग का काम करने वालों से गिरधारी के नाम पर वसूली भी शुरू हो गई थी। नितेश सिंह बबलू हत्याकांड के बाद गिरधारी के उपर एडीजी जोन बृजभूषण ने उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख रूपया कर दिया था। जानकार बताते है कि, गिरधारी को पड़ोसी जिले के एक पूर्व जन प्रतिनिधि के अलावा यहां भी कुछ सफेदपोश नेता उसे सरंक्षण देते थे। मूल रूप से चोलापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी गिरफ्तारी के पूर्व ज्यादातर मऊ में रहता था। गिरधारी आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर व वाराणसी के शराब के ठेकदारों, ठेके से प्रतिमाह भारी रकम वसूलता था। मारे गये अपराधी के गांव के लोगों के अनुसार उसने मुम्बई, लखनऊ, वाराणसी, दिल्ली में भी विशाल मकान बनवा लिया था। पुलिस रिकार्ड के अनुसार गिरधारी केे उपर वाराणसी में जैतपुरा, चोलापुर, शिवपुर में विभिन्न अपराधिक मुकदमें दर्ज है। मऊ जनपद के कुण्टू सिंह गिरोह का मुख्य शूटर गिरधारी से बीते रविवार को वाराणसी पुलिस ने लखनऊ के विभूतिखंड कोतवाली में पूछताछ की थी। बताते चले कि, दिल्ली में गिरधारी की गिरफ्तारी के बाद वाराणसी पुलिस दिल्ली गई थी । लेकिन उसे रिमांड नहीं मिली थी। लखनऊ की तरह ही गिरधारी वाराणसी कोर्ट में भी नहीं आया था। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उसने अगली तारीख ले ली थी। बदमाश के मौत के बाद पैतृक गांव लखनपुर में भी सन्नाटा पसरा रहा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in