future-will-be-imparted-to-poor-and-destitute-students-with-free-coaching-bsa
future-will-be-imparted-to-poor-and-destitute-students-with-free-coaching-bsa

निःशुल्क कोचिंग से गरीब व बेसहारा छात्रों का संवरेगा भविष्य : बीएसए

फतेहपुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। कायस्थ मंच ट्रस्ट के तत्वावधान में सर्वसमाज के निर्धन, गरीब व बेसहारा छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क कोचिंग का शुभारम्भ बीएसए महेंद्र प्रताप सिंह ने वृहस्पतिवार को उद्घाटन किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्रों को भविष्य में आगे बढ़ने के महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए कहा कि निःशुल्क कोचिंग से गरीब व बेसहारा छात्रों का भविष्य संवारने के द्वार खुलेंगे। शहर के एजुकेशन इंस्टीट्यूट पत्थर कटा चौराहा स्थित हुनमान मंदिर के पास कोचिंग का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कायस्थ मंच ट्रस्ट के इस कार्य की सराहना भी की। इस कार्य के प्रेरणास्रोत विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक कुल 56 छात्र-छात्राओं का प्रवेश किया जा चुका है। जिन्हें योग्य शिक्षकों द्वारा शिक्षा दी जा रही है। कायस्थ मंच ट्रस्ट का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के गरीब व बेसहारा बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। आगे भी ट्रस्ट निर्धन लोगों के लिए अन्य कार्यक्रमों को शीघ्र शुरु करेगा। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रांतीय महामंत्री डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने बच्चों को स्वास्थ्य सम्बंधी सुझाव दिए। कोचिंग के संचालक शरद श्रीवास्तव ने बच्चों को मिष्ठान खिलाकर कोचिंग का संचालन शुरू किया। कार्यक्रम में कायस्थ मंच के जिलाध्यक्ष कौशल श्रीवास्तव, महामंत्री दिलीप श्रीवास्तव, युवा अध्यक्ष रजत श्रीवास्तव सहित तमाम पदाधिकारी एवं कायस्थ बंधु उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in