fund-of-muslim-community-for-construction-of-temple-is-beyond-surrender-champat-rai
fund-of-muslim-community-for-construction-of-temple-is-beyond-surrender-champat-rai

मंदिर निर्माण के लिये मुस्लिम समुदाय का निधि समपर्ण कल्पनाओं से परे : चंपत राय

रायबरेली, 09 फरवरी (हि. स.)। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री व विहिप के उपाध्यक्ष चंपत राय ने कहा कि मंदिर निर्माण निधि समपर्ण के लिए जिस तरह से मुस्लिम समुदाय अपना समपर्ण ला रहे हैं, वह कल्पनाओं से परे है। यदि मस्जिद निर्माण में सहयोग मांगा गया समाज इसमें आगे आया तो वह भी इससे पीछे नही हैं। उन्होंने मंगलवार को एक होटल में रामजन्मभूमि निधि समपर्ण अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत के कोने-कोने से समपर्ण आ रहा है। पूरे समाज में उत्साह और उमंग है। देश भर के पांच लाख से ज्यादा गावों और शहर के प्रत्येक वार्डों से समपर्ण आ रहा है। उन्होंने कहा कि देश का कोई भी कोना ऐसा नही है जो इससे अछूता है। लेह लद्दाख, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर और मिजोरम से मंदिर निर्माण हेतु समपर्ण का उत्साह है। उन्होंने कहा कि वह कार्यकर्ताओं के उत्साह और उमंग से प्रेरणा लेने आते रहते है। समाज का यह उत्साह उन्हें प्रेरणा देता है। चंपत राय ने कहा कि भारत में इस अभियान के पूरा होने के बाद विश्वभर के रामभक्तों से सहयोग और समपर्ण लिया जाएगा। इसके लिये आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर सदर विधायक अदिति सिंह ने 51 लाख की राशि मंदिर निर्माण हेतु दान दिया। इसके अलावा अन्य कई लोगों ने भी अपनी समपर्ण राशि कार्यक्रम में चपत राय को भेंट की। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in