full-resistance-is-made-15-days-after-the-second-dose---cmo
full-resistance-is-made-15-days-after-the-second-dose---cmo

दूसरी डोज के 15 दिन बाद बनती है पूर्ण प्रतिरोधक क्षमता - सीएमओ

झांसी, 19 फरवरी (हि.स.)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीके निगम व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनके जैन ने शुक्रवार कोविड-19 टीका की दूसरी डोज लगवाई। टीका लगवाने के बाद श्री निगम दावा किया कि दूसरी डोज के 15 दिन बात पूर्ण प्रतिरोधक क्षमता बनती है। वहीं, छूट चुके स्वास्थ्यकर्मियों के लिए मॉप उप राउंड भी चलाया गया। जनपद में 16 जनवरी से शुरू हुए कोविड टीकाकरण में अब दूसरी डोज लगने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। सीएमओ श्री निगम ने अपनी पहली डोज 22 जनवरी लगवाई थी। उन्होंने अपील की कि कोविड से सुरक्षित रहने के लिए टीके के दोनों डोज लगवाना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि जो लोग किसी कारणवश वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं आए, उनके लिए मॉपअप राउंड चलाया जा रहा है। 15 हजार से अधिक लोगों का हो चुका है टीकाकरण स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. विजयश्री शुक्ला ने बताया कि जनपद में बीते 18 फरवरी तक 15 हजार से अधिक लोगों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं 353 लोगों ने दूसरी डोज भी लगवा ली है। वहीं, डा. शुक्ला ने भी अपनी दूसरी डोज लगवाई। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in