frontline-health-workers-including-soldiers-posted-at-sri-krishna-janmabhoomi-get-vaccine-for-corona-vaccine
frontline-health-workers-including-soldiers-posted-at-sri-krishna-janmabhoomi-get-vaccine-for-corona-vaccine

श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर तैनात जवानों समेत फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर को लगे कोरोना वैक्सीन के टीके

- 35 सत्र में हुए टीकाकरण के दौरान किसी को कोई इंफेक्शन नहीं नजर आया - श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर लगाया गया था वैक्सीनेशन के लिए कैंप मथुरा, 18 फरवरी(हि.स.)। श्रीकृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात जवानों समेत अन्य लाइन हैल्थ वर्कर्सों का गुरूवार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान चलाया। इसके अलावा मथुरा के 25 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 35 सत्र में व्यवस्थाएं की गईं। यह जानकारी गुरूवार शाम कोविड वैक्सीनेशन के नोडल जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व ए.सी.एम.ओ. ने दी है। गुरूवार कोविशील्ड टीका के लिए 3059 हैल्थ वर्कर को और कोवेक्सीन टीका के लिए 2056 हैल्थ वर्कर को स्वास्थ्य इकाइयों पर बुलाया गया था। गुरूवार पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व राजस्व कर्मी और नगर पंचायत के शेष सफाई कर्मचारियों को टीका लगाया गया। इसके अलावा श्री कृष्ण जन्म स्थान पर गुरूवार प्रातः हुए टीकाकरण में सीओ राम मोहन शर्मा ने भी अपना वैक्सीनेशन कराया। उन्होंने अपने संदेश में सभी से कहा कि यह वैक्सीन अति सुरक्षित है। कोई इंफेक्शन नहीं होता है। सभी लोगों को इसे अवश्य लगवाना चाहिए। कोविड वैक्सीनेशन के नोडल जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व ए.सी.एम.ओ. डॉ राजीव गुप्ता ने बताया कि आज जिले के 25 केन्द्रों पर टीकाकरण के 35 सत्र आयोजित किये। हेल्थकेयर वर्कर्स के बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण 5 फरवरी से शुरू हो चुका है। दूसरे राउंड के टीकाकरण को 22 फरवरी तक पूरा किया जाना है। इसी क्रम में 11,12 फरवरी को टीकाकरण सत्र आयोजित किये गये थे। टीकाकरण की इकाइयों पर सीएमओ डॉ रचना गुप्ता, एसीएमओ डॉ राजीव गुप्ता व यूनिसेफ के प्रतिनिधि श्रीमती सना के अलावा अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी निरीक्षण किया। विदित रहे कि 16 जनवरी को टीके की पहली डोज़ लेने वाले सभी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। इस बार इस बार कोविसील्ड और कोवैक्सीन नामक दोनों वैक्सीन के लिए अलग-अलग जवानों को टीकाकरण के लिए बुलाया गया। पूर्व में केवल कोविसील्ड भेजी गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in