front-line-workers-who-were-vaccinated-by-corona-will-get-reward-from-the-lucky-draw-you-also-get-the-vaccine
front-line-workers-who-were-vaccinated-by-corona-will-get-reward-from-the-lucky-draw-you-also-get-the-vaccine

कोरोना का टीका लगवाने वाले फ्रंट लाइन वर्करो को लकी ड्रॉ से मिलेगा इनाम, आप भी लगवाये वैक्सीन

- जिलाधिकारी कार्यालय में लकी ड्रॉ से हुआ भाग्यशाली विजेताओं का निर्णय चित्रकूट, 09 अप्रैल (हि.स.)।कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के लिए जनमानस को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को जिला अधिकारी कार्यालय में लकी ड्रॉ का आयोजन हुआ। आस्था सिंह नामक छोटी बच्ची ने हजारों पर्चियों में से चार भाग्यशाली विजेताओं की पर्चियां निकाली। इनमें दो हेल्थ केयर वर्कर और दो फ्रंट लाइन वर्कर्स हैं। इन चारों विजेताओं को 2-2 हजार रुपए की कीमत के पुरस्कार दिया जाएंगे। इस मौके पर जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने जनपदवासियों से अपील किया कि वैक्सीन जरूर लगवाएं ताकि कोरोना संक्रमण से निजात मिल सके। शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर जनपदवासियों से वैक्सीन जरूर लगवाएं की अपील की। ताकि कोरोना संक्रमण से निजात मिल सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी के यादव ने बताया कि जिले वासियों को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी मकसद से आज लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की दोनों डोज लेना जरूरी है। सिर्फ एक खुराक लेने से विशेष फायदा नहीं होगा। लकी ड्रॉ में हजारों पर्चियों में से छोटी बच्ची आस्था सिंह ने चार भाग्यशाली विजेताओं की पर्चियां निकाली। इनमें फ्रंटलाइन वर्कर द्वारिका प्रसाद, गीता देवी, हेल्थ केयर वर्कर अंजना भारती और मायावती के नाम शामिल हैं। इनके पुरस्कार के लिए जिलाधिकारी द्वारा तिथि निर्धारित की जाएगी। तब इनमें से प्रत्येक को दो-दो हजार की कीमत के पुरस्कार दिए जाएंगे। इस मौके पर एसीएमओ वजिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एन के कुरैचया, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मुकेश पहाड़ी, अर्बन हेल्थ को-ऑर्डिनेटर रूप नारायण यादव, वीसेसीएम कुसुम श्रीवास्तव, डीएमसी राहुल कुलश्रेष्ठ, नरोत्तम सिंह आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in