freight-train-brake-van-derail-track-derailed-during-shunting
freight-train-brake-van-derail-track-derailed-during-shunting

शंटिंग के दौरान मालगाड़ी का ब्रेक वैन डिरेल,पटरी छतिग्रस्त

रायबरेली, 28 फरवरी (हि.स.)। रायबरेली में मालगाड़ी का ब्रेक वैन शंटिंग करते समय रविवार को यार्ड के पास डिरेल हो गया, जिससे लूप लाइन की पटरी छतिग्रस्त हो गई। सूचना पर रेलवे के अधिकारी तकनीकी टीम के साथ पहुंचे और कई घंटों के बाद ब्रेक वैन को वापस पटरी पर लाया जा सका। हालांकि घटना लूप लाइन पर होने के कारण आवागमन पर इसका कोई असर नहीं रहा। कुन्दनगंज रेलवे स्टेशन पर रविवार को रिलायंस सीमेंट फैक्ट्री में क्लिंकर लेकर जा रही एक मालगाड़ी शंटिंग कर रही थी, इसी दौरान उसका ब्रेक वैन अचानक झटके के साथ डिरेल हो गया। चालक ने स्तिथि का आभास होते ही तत्काल इसकी सूचना अधिकारियों को दी। आनन-फानन में रेलवे के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना की और तकनीकी टीम को आवश्यक निर्देश दिए। कई घंटों की मशक्कत के बाद दोपहर बाद ब्रेक वैन को वापस पटरी पर लाया जा सका। हालांकि यह घटना लूप लाइन में होने से लखनऊ प्रयागराज रेल खंड पर कोई असर नहीं हुआ और आवागमन यथावत बना रहा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ब्रेक वैन डिरेल हो गया था, जिसे वापस पटरी पर लाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in