freedom-xi-defeated-dashmesh-warriors-by-25-runs
freedom-xi-defeated-dashmesh-warriors-by-25-runs

फ्रीडम इलेवन ने 25 रन से दशमेश वारियर्स को हराया

— श्रीगुरु तेग बहादुर साहिब जी के चार सौ साल के प्रकाश वर्ष पर आयोजित हो रही टूर्नामेंट कानपुर, 17 मार्च (हि.स.)। गुरु गोविन्द सिंह स्टेडियम में बुधवार को गुरु तेग बहादुर टूर्नामेंट के तहत पहला मैच खेला गया। इस क्रिकेट मैच में फ्रीडम इलेवन ने बेहतर पारी खेलते हुए दशमेश वारियर्स को 25 रन से हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में गोविन्द नगर सिंह इलेवन ने रंगोली इलेवन को सात विकेट से हराया। श्री गुरु सिंह सभा लाटूस रोड के तत्वावधान में श्रीगुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 साल प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में एक क्रिकेट टूर्नामेण्ट का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट काकादेव स्थिति श्री गुरु गोविन्द सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है जो 21 मार्च तक चलेगा। क्रिकेट टूर्नामेण्ट को मुख्य अतिथि कोआपरेटिव इंडस्ट्रियल इस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को याद कर और पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया। नगर की विभिन्न क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट मेंहिस्सा ले रही हैं जिसमें कि प्रमुखतया से दशमेश वारियर्स, फ्रीडम इलेवन, गोविन्द नगर सिंह इलेवन, खालसा किंग, रंगोली इलेवन, सुख सुविधा इलेवन सहित छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। उपस्थित सभी टीमों एवं आये हुए अतिथियों का स्वागत श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार हरविंदर सिंह लॉर्ड द्वारा किया गया। टूर्नामेण्ट का संचालन सरदार हरजिंदर सिंह, पुनीत चावला, मनमीत सिंह, अमित सिंह, मंनी भाटिया ने किया। बताया गया कि टूर्नामेंट में विजेता टीम को 21 हजार रुपये नकद और ट्रफी प्रदान की जाएगी। वहीं उपविजेता को 11 हजार रुपये नकद और ट्राफी प्रदान की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in