free-medicines-given-to-2300-patients-at-cm-arogya-mela
free-medicines-given-to-2300-patients-at-cm-arogya-mela

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 2300 मरीजों को मुफ्त इलाज कर दी गयी दवायें

-कोविड हेल्प डेस्क में भी 575 मरीजों की हुयी कोरोना जांच हमीरपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। जिले में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 2300 मरीजों को मुफ्त इलाज कर दवायें दी गयी। सीएमओ डा.आरके सचान ने बताया कि जनपद के 33 ग्रामीण एवं दो शहरी अस्पतालों में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले आयोजित किये गये जिसमें 2300 मरीजों को मुफ्त उपचार कर उन्हें दवायें दी गयी है। सभी को स्वास्थ्य पोषण आदि से सम्बन्धित परामर्श भी दिया गया। मेलों में 846 पुरुष, 1118 महिलायें एवं 336 बच्चों का उपचार किया गया है। कोविड हेल्प डेस्क में भी 575 मरीजों का एंटीजन टेस्ट किया गया। सभी ब्लाकों में 229 आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनाये गये है। मेले में आईसीडीएस विभाग जरिये आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया। मेले को लेकर ए.सीएमओ डा.पीके सिंह, डाआरके यादव, डा.महेश चन्द्रा सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण कर जायजा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in