four-were-arrested-for-cheating-the-chief-minister-as-a-fake-officer-including-the-kingpin
four-were-arrested-for-cheating-the-chief-minister-as-a-fake-officer-including-the-kingpin

मुख्यमंत्री का फर्जी विशेषधिकारी बनकर करते थे ठगी, सरगना समेत चार गिरफ्तार

लखनऊ, 21 मई (हि.स.)। यूपी एसटीएफ ने फर्जी विशेष अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त कन्नौज निवासी प्रमोद कुमार, लखनऊ निवासी अतुल शर्मा, रायबरेली निवासी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव और बहराइच में रहने वाला राधेश्याम कश्यप है। सरगना अपने साथियों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री का फर्जी विशेष कार्यधिकारी बनकर काल्पनिक फर्जी जांच प्रकरण की धौंस जमाकर ठगी करने व जबरन उगाही करता था। इनके पास से 14 मोबाइल फोन, अभियुक्त और उनके परिवार के बैंक खातों में जमा रुपये 15 लाख की पर्चियां, सचिवालय सहायक समीक्षा अधिकारी का परिचय पत्र और धर्मशाला परिचय पत्र अन्य चीजें बरामद हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in