four-people-including-dios-clerk-died-of-corona
four-people-including-dios-clerk-died-of-corona

डीआईओएस के लिपिक समेत चार लोगों की कोरोना से मौत

- पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान दो विभागों के कर्मचारी हुये थे कोरोना से संक्रमित हमीरपुर, 10 मई (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की ड्यूटी के बाद कोरोना की चपेट में आने वाले दो और कर्मचारियों की सोमवार को कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई। एक कर्मचारी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत थे और दूसरे सिंचाई विभाग में थे। इन दोनों की चुनाव ड्यूटी के बाद से तबियत बिगड़ गई थी। जांच में इनके कोरोना की भी पुष्टि हुई थी। इसके अलावा जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स और एक बुजुर्ग किसान की भी कोरोना की वजह से चौबीस घंटे के अंदर मौत हुई हैं। मौदहा तहसील के बम्हरौली गांव निवासी रामआसरे पाल (50) सिंचाई विभाग में कार्यरत थे। उनकी 26 अप्रैल को पंचायत चुनाव में कुरारा ब्लाक के मनकी गांव में ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी के दूसरे दिन से उनकी हालत बिगड़ गई। जांच में उनके कोरोना से ग्रसित होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज बांदा में भर्ती कराया गया था। लगातार चल रहे इलाज के बाद भी रामआसरे की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। सोमवार को रामआसरे की बांदा में मौत हो गई। मृतक के दो पुत्रियां और एक पुत्र कामता प्रसाद पाल है। पुत्रियों की शादी हो चुकी है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है। इसी तरह शहर के पातालेश्वर मोहल्ला निवासी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के लिपिक आशुतोष श्रीवास्तव उर्फ राजू (45) भी चुनाव ड्यूटी के बाद से अस्वस्थ हो गए थे। इन्हें भी जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी। आशुतोष कुछ दिन तक कुरारा एल टू हॉस्पिटल में भी भर्ती रहे। बाद में उपचार कराने के लिए कानपुर के अस्पताल में एडमिट हो गए। जहां इनकी भी कोरोना की वजह से मौत हो गई। आशुतोष की मौत की खबर से विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। आशुतोष अपने विभाग के दूसरे कर्मचारी हैं, जिनकी कोरोना की वजह से मौत हुई। इससे पूर्व नितिन सिंह राजावत उर्फ नीशू की भी कोरोना की वजह से मृत्यु हो गई थी। जिला अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स सीता सचान (55) की भी कोरोना की वजह से मौत हो गई। सीता इलाहाबाद के किसी अस्पताल में भर्ती थी। जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली। इस खबर से विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। इधर मौदहा तहसील के अरतरा गांव निवासी किसान यमुना चरण मिश्रा (65) का कोरोना की वजह से निधन हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in