four-pairs-of-special-trains-will-be-reserved
four-pairs-of-special-trains-will-be-reserved

आरक्षित चार जोड़ी विशेष गाड़ियां लेंगी अतिरिक्त फेरा

प्रयागराज, 16 फरवरी (हि.स.)। रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्ण आरक्षित चार जोड़ी विशेष गाड़ियों के अतिरिक्त फेरों का संचालन करने जा रहा है। इसके अंतर्गत झांसी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (साप्ताहिक) गाड़ी 02199 झांसी से प्रत्येक बृहस्पतिवार 01 अप्रैल से 27 मई तक तथा गाड़ी 02200 बांद्रा टर्मिनस मुम्बई से प्रत्येक शनिवार 03 अप्रैल से 29 मई तक चलेगी। गाड़ी संरचना में सामान्य श्रेणी 6, स्लीपर श्रेणी 9, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 4, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एक कोच होंगे। प्रयागराज-उधमपुर सुपरफास्ट विशेष एक्सप्रेस गाड़ी 04131 प्रयागराज से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार दो मार्च से 24 मई तक तथा गाड़ी 04132 उधमपुर से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार 03 मार्च से 25 मई तक चलेगी। गाड़ी संरचना में सामान्य श्रेणी 5, स्लीपर श्रेणी 8, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 4, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एक कोच होंगे। इसी प्रकार ग्वालियर-बरौनी जं. विशेष एक्सप्रेस गाड़ी 04185 ग्वालियर से प्रतिदिन एक मार्च से 30 अप्रैल तक तथा गाड़ी 04186 बरौनी से प्रतिदिन 02 मार्च से 01 मई तक चलेगी। गाड़ी संरचना में एसएलआरडी 2, सामान्य श्रेणी 5, स्लीपर श्रेणी 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 3, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एक कोच होंगे। कानपुर सेन्ट्रल-लोकमान्य तिलक (ट.) सुपरफास्ट विशेष एक्स में गाड़ी 04151 कानपुर सेन्ट्रल से प्रत्येक शुक्रवार 05 मार्च से 30 अप्रैल तक तथा गाड़ी 04152 लोकमान्य तिलक (ट.) से प्रत्येक शनिवार 06 मार्च से 01 मई तक चलेगी। गाड़ी संरचना में एसएलआरडी 2, सामान्य श्रेणी 5, स्लीपर श्रेणी 8, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 7, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एक कोच होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in