Four new courses in aviation sector to be conducted under skill development mission in UP: Nandi
Four new courses in aviation sector to be conducted under skill development mission in UP: Nandi

उप्र में कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित होंगे विमानन क्षेत्र के चार नए कोर्सेस: नन्दी

- प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने की विभाग के कार्यों की समीक्षा लखनऊ, 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने शुक्रवार को यहां बताया कि सरकार कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत विमानन क्षेत्र के चार नए कोर्सेस का संचालन करेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस वर्ष कई हवाई अड्डे फंक्शनल हो जाएंगे। नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नागरिक उड्डयन निदेशालय परिसर में क्रियाशील एयरोनॉटिकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा विमानन के क्षेत्र में संचालित किए जा रहे कोर्सेस पर भी चर्चा की। नन्दी ने बताया कि कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत विमानन क्षेत्र के चार नए कोर्सेस (एयरलाइन सिक्योरिटी एक्जीक्यूटिव, एयरलाइन केबिन क्रू, एयरलाइन रिजर्वेशन एजेंट और एयरलाइन कस्टमर सर्विस) को संचालित किये जाने की कार्यवाही चल रही है जो शीघ्र ही आरम्भ हो जायेंगे। मंत्री ने इस कार्य की सराहना करते हुए निर्देश दिए कि विमानन क्षेत्र के अन्य नए कोर्सेस को सम्मिलित करते हुए इसका विस्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे विमानन क्षेत्र में दक्ष श्रमशक्ति उपलब्ध होगी। साथ ही प्रदेश के लोगों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा। समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने प्रदेश में विकसित किये जा रहे एयरपोर्ट्स की अद्यतन स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। बाद में उन्होंने बताया कि सभी एयरपोर्ट्स का विकास कार्य अन्तिम चरण में है और इस वर्ष नए एयरपोर्ट्स फंक्शनल हो जायेंगे। इससे प्रदेश में फंक्शनल एयरपोर्ट्स की संख्या भी बढ़ जाएगी। मंत्री ने बताया कि प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद से हवाई अड्डों के विकास कार्यों को गति मिली है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान सरकार द्वारा जिस तरह से एयरपोर्ट्स का विकास हो रहा है, उसकी केन्द्र सरकार ने भी काफी सराहना की है। समीक्षा बैठक के दौरान जेवर में बनने वाले अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट हेतु स्टेट सपोर्ट एग्रीमेन्ट में राज्य सरकार के स्तर से किये जाने वाले कार्यों पर चर्चा करते हुए मंत्री ने समस्त दायित्वों का निवर्हन समयबद्धतापूर्वक किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से यह भी अपेक्षा की कि जेवर एयरपोर्ट की भांति ही उत्तर प्रदेश के अन्य एयरपोर्ट्स को भी पीपीपी मोड पर विकसित व संचालित किये जाने की संभावनाओं को देखा जाए। इसके निमित्त उन्होंने एएआई से समन्वय करते हुए डेवलपर्स के साथ चर्चा करने का निर्देश दिया। मंत्री ने इस दौरान लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर नगर, प्रयागराज, आगरा, हिण्डन (गाजियाबाद), बरेली, अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट, म्योरपुर (सोनभद्र), झांसी, अयोध्या, कुशीनगर तथा सरसावा (सहारनपुर) एयरपोर्ट्स की भी अद्यतन स्थिति को परखा। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी एयरपोर्ट्स से उड़ानों का संचालन शीघ्र आरम्भ कराने हेतु विशेष प्रयास किए जाए। बैठक में बुन्देलखण्ड क्षेत्र में एयरपोर्ट की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई। श्री नन्दी ने इस मौके पर विभागीय अधिकारियों को टीम भावना के साथ अनुशासित रहकर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए कार्य करने की सलाह दी। समीक्षा बैठक में नागरिक उड्डयन निदेशालय, लखनऊ एयरपोर्ट एवं नागरिक उड्डयन विभाग, उप्र शासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पीएन द्विवेदी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in