four-health-workers-arrested-for-black-marketing-of-antigen-kit
four-health-workers-arrested-for-black-marketing-of-antigen-kit

एंटीजन किट की कालाबाजारी करते चार स्वास्थ्य कर्मी गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर, 15 जून (हि.स)। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसका बाजार के चार स्वास्थ्य कर्मियों को एसओजी टीम ने उसका बाजार के रेलवे क्रॉसिंग के पास से दो हजार एंटीजन किट के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन लोगो के पास से बरामद एंटीजन किट की कीमत 23 लाख बताया जा रहा है। जनपद सिद्धार्थनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य उसका बाजार केंद्र पर कार्यरत चार संविदा स्वास्थ्य कर्मी द्वारा एंटीजन टेस्ट किट की कालाबाजारी करने की सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी को मिली। जिस पर उन्होंने एस ओ जी के साथ संयुक्त टीम गठित कराकर उपरोक्त चारों को उसका बाजार के रेलवे क्रॉसिंग के पास मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर प्रत्येक के पास पांच पांच सौ एंटीजन किट बरामद हुआ है। ये सभी आरोपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसका बाजार में संविदाकर्मी हैं। गिरफ्तार लोगों में शिवशंकर चौधरी, विनोद कुमार त्रिपाठी, मुख्तार अली, ओमकार त्रिपाठी हैं। पूंछतांछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम लोग इन किटो को विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यकता एवं डिमांड के अनुसार बेचते हैं। इससे अर्जित धन को आपस में बांट लेते हैं। सभी आरोपी को थाना उसका बाज़ार में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा दिया गया है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है। बरामद एंटीजन का बाजार में मूल्य तेईस लाख रुपए बताया जा रहा है। उक्त जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ बलराम/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in