Four days in Hamirpur, eight days corona case zero, five new cases
Four days in Hamirpur, eight days corona case zero, five new cases

हमीरपुर में चौदह दिनों में आठ दिन कोरोना केस शून्य, पांच नए केस

जनवरी माह में कोरोना केसों में दर्ज हुई भारी गिरावट मौजूदा समय में जनपद में सिर्फ तीन कोरोना एक्टिव केस ड्राई रन के बाद कोरोना वैक्सीन की प्रतीक्षा में स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। कोरोना वैक्सीन की संभावना के बीच जनवरी माह कोरोना के संक्रमण में लगाम लगाने में कारगार साबित हुआ है। तमाम संभावनाओं के बीच जनवरी माह के शुरुआती चौदह दिनों में आठ दिन ऐसे रहे, जिसमें कोरोना केसों की संख्या शून्य रही, जबकि पांच दिनों में सिर्फ एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। मौजूदा समय में सिर्फ तीन एक्टिव कोरोना केस हैं। जबकि अब तक 2.43 लाख लोगों के सैंपल लेकर जांच की जा चुकी है। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन सफलता के साथ कराने के बाद वैक्सीन की प्रतीक्षा में है। कल तक वैक्सीन आने की संभावना है, जो जनपद के स्वास्थ्य कार्यकर्ता और प्रथम पंक्ति कार्यकर्ता को लगाई जानी है। 2021 के पहले दिन की शुरुआत शून्य केस से हुई। इस दिन कोरोना पॉजिटिव कोई भी केस नहीं मिला। जबकि एक मरीज को ठीक होने केबाद डिस्चार्ज किया गया। कुल एक्टिव केसों की संख्या 15 रही। इस दिन 1158 लोगों के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए। 2 जनवरी को एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई। इस एक मरीज के साथ कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1570 हो गई। एक ही मरीज को डिस्चार्ज किया गया। 3 जनवरी को भी एक ही व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई। इस दिन तक जिले में 14 एक्टिव केस दर्ज थे। 4 जनवरी को कोई भी कोरोना केस नहीं मिला। लेकिन चार मरीजों को डिस्चार्ज किए जाने की वजह से एक्टिव केसों की संख्या घटकर 10 पहुंच गई। 5 जनवरी को भी कोरोना केसों में कोई भी वृद्धि नहीं हुई। दो मरीजों को डिस्चार्ज करने की वजह से संख्या घटकर आठ हो गई। 6 जनवरी को एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई। जबकि दो मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इस दिन जिले में एक्टिव केस घटकर सात हो गए। 7 जनवरी को भी एक भी कोरोना केस नहीं मिला। 8 जनवरी को एक नया कोरोना केस मिला। एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया। 9 जनवरी को फिर से कोरोना केस शून्य रहे। 10 जनवरी को भी कोरोना केस शून्य रहे। इस दिन तक एक्टिव केस घटकर पांच हो चुके थे। 11 जनवरी को भी किसी में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई। लेकिन दो मरीज डिस्चार्ज किए गए। 12 जनवरी को भी कोरोना केस शून्य रहे। 13 जनवरी और 14 जनवरी को भी किसी में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई। मौजूदा समय में सिर्फ तीन कोरोना एक्टिव केस हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी 2.43 लाख लोगों के सैंपल लेकर जांच की जा चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने गुरुवार को बताया कि कोरोना केसों की संख्या में गिरावट अच्छा संकेत है। स्वास्थ्य विभाग पूरी जिम्मेदारी से कोरोना केसों पर लगाम लगाने और प्रभावित लोगों के उपचार में लगा हुआ है। दिसंबर और जनवरी माह में कोरोना केसों में काफी हद तक लगाम लगी है जनवरी में अब तक सिर्फ पांच केस ही मिले हैं। उन्होंने बताया कि ड्राई रन की सफलता के बाद अब वैक्सीन आने की प्रतीक्षा है। वैक्सीन आते ही इसका डोज स्वास्थ्य कार्यकर्ता और प्रथम पंक्ति कार्यकर्ता को दिया जाएगा। महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ.संदीप ने बताया कि मौजूदा समय में सिर्फ तीन एक्टिव केस हैं। कोरोना को लेकर एहतियात बरतने में ही भलाई है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in