four-child-laborers-being-taken-to-delhi-freed-in-kushinagar-handed-over-to-child-line
four-child-laborers-being-taken-to-delhi-freed-in-kushinagar-handed-over-to-child-line

दिल्ली ले जाए जा रहे चार बाल श्रमिक कुशीनगर में मुक्त, चाइल्ड लाइन को सौंपे गए

कुशीनगर, 23 जून (हि.स.)। कुशीनगर की उप्र-बिहार सीमा पर पुलिस ने एक बस में छापामारी कर बिहार से दिल्ली ले जाए जा रहे चार बाल श्रमिकों को बरामद किया। बुधवार शाम हुई इस कार्रवाई के बाद बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया। सभी बिहार के पूर्णिया जिले के निवासी हैं। बड़ी संख्या में बच्चों को बिहार से दिल्ली ले जाए जाने की सूचना पर पुलिस ने सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर बसों को रोककर चेंकिंग शुरू की। इसी दौरान आई एक लग्जरी बस से चार बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। श्रमिक अकेले ही सफर कर रहे थे। पुलिस ने अभिभावकों को इसकी सूचना दे श्रमिकों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया और उनकी काउंसिलिंग की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई से हड़कम्प मच गया। पुलिस श्रमिकों को थाने ले गई और इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को दी। पूछताछ करने पर श्रमिकों ने बताया कि पूर्णिया में उन्हें बस में बैठा दिया गया, बैठाने वाले दिल्ली में मिलने की बात बताए हैं। श्रमिकों ने बताया कि वे परिवार वालों की मर्जी से दिल्ली जा रहे थे। चारों की पहचान शराफत (13), वाजिद (14), मंगेज (12) अकबर (13) निवासी पिपरपाती थाना जलालगढ़ जिला पूर्णिया बिहार के रूप में हुई। सीओ फूलचंद कन्नौजिया ने बताया कि बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है। जांच में पता चला है कि बाल श्रमिक परिवार की मर्जी से मकान निर्माण कराने वाली कंपनी के ठीकेदार के जरिये दिल्ली जा रहे थे। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in