four-arrested-including-anchor-of-news-channel-involved-in-black-marketing-of-oxygen-cylinders-in-kanpur
four-arrested-including-anchor-of-news-channel-involved-in-black-marketing-of-oxygen-cylinders-in-kanpur

कानपुर में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी में लिप्त न्यूज चैनल के एंकर समेत चार गिरफ्तार

- क्राइम बांच पुलिस ने आपदा में अवसर बनाकर जरूरतमंदों से मोटी रकम एंठेने वालों को दिखाया जेल का रास्ता कानपुर, 11 मई (हि.स.)। आपदा की इस मुश्किल घड़ी को अवसर बनाने में कुछ लोग इस कदर संवेदनहीन हो गए हैं कि चंद पैसों के लिए किसी हद तक नीचे गिरने को तैयार है। ऐसा ही मामला मंगलवार को कानपुर में देखने को मिला, जिसने मीडिया जैसे समाज के सजग प्रहरी की भूमिका निभाने वाले पत्रकारों को बदनाम करने का काम किया है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने पत्रकारिता की आड़ में लोगों को ऑक्सीजन की कालाबाजारी करते एक न्यूज चैनल चलाने वाले एमडी/एंकर को उसके गिरोह के तीन साथियों समेत गिरफ्तार किया है। चारों के कब्जे से पुलिस ने कई ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य उपकरण के साथ कार बरामद की है। पुलिस उपायुक्त अपराध सलमान ताज हैदर ने बताया कि शहर में ऑक्सीजन सिलेंडर्स व मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी के सम्बन्ध में लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज पनकी इण्डस्ट्रियल एरिया में क्राइम ब्रांच व पनकी थाना पुलिस टीम ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ करने में कामयाबी हासिल की है जो पत्रकारिता की आड़ में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे थे। गिरोह के सरगना व साथियों समेत चार अभियुक्तों को रंगे हाथों पकड़ा। सरगना अश्विनी जैन भातर ए-टू-जेड न्यूज चैनल का एमडी/एंकर है। जबकि उसके साथी ऋषभ जैन पुत्र राकेश कुमार, बर्रा निवासी प्रदीप बाजपेयी पुत्र कृष्ण मुरारी बाजपेयी व कर्रही में रहने वाले अभिषेक तिवारी पुत्र वीरेन्द्र तिवारी हैं। डीसीपी अपराध ने बताया कि चारों से पूछताछ में पता चला है कि वह लोग मेरठ से दो महीने पहले 80-90 ऑक्सीजन सिलेंडर लाये थे। बड़े सिलेंडर 55 हजार रुपये में व छोटे सिलेंडर 35 से 40 हजार रुपये में बेच रहे थे। अभियुक्तों ने अब तक कुल 70-80 सिलेंडरों की कालाबाजारी कर के बेच चुके हैं। अभियुक्तों ने पनकी इण्डस्ट्रियल एरिया में माल डम्प करते थे। मेरठ से सिलेंडर लाने की बात की जांच की जा रही है व अन्य कड़ियों के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है। अभियुक्तों के कब्जे से चार बड़े व छह ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ एक वैगनआर कार व कई पत्रकारों की आई कार्ड बरामद हुए हैं। इस सम्बन्ध में थाना पनकी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। पत्रकारिता को बदनाम करने वालों पर लगे रासुका कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित व महामंत्री कुशाग्र पांडेय ने संयुक्त रुप से कहा कि आपदा के मौके पर जरूरतमंदों की मदद के लिए पत्रकार आगे आ रहे हैं। ऐसे में पत्रकारिता की आड़ में कालाबाजारी करने वाले कथित पत्रकार जो मानव जाति को कलंकित करने का काम कर रहे हैं उन्हें बक्शना नहीं चाहिए। पनकी में जिस तरह से कथित पत्रकार का गिरोह ऑक्सीजन सिलेंडरोंं की कालाबाजारी करते पकड़ा गया है यह लोग इंसानियत के नाम पर कलंक है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्यवाही करें और रासुका भी तामील करें। इन अभियुक्तों ने जिन-जिन लोगों से मोटी रकम लेकर सिलेंडर दिए हैं उन लोगों का जानकारी जुटाकर पुलिस को इन्हीं अभियुक्तों से पैसों की रिकवरी कर वापस कराना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in