foundation-of-self-reliant-up-laid-in-yogi-government-dr-dinesh-sharma
foundation-of-self-reliant-up-laid-in-yogi-government-dr-dinesh-sharma

योगी सरकार में रखी गई आत्मनिर्भर यूपी की नींव : डा. दिनेश शर्मा

— उत्तर प्रदेश बना निवेशकों के आकर्षण का केन्द्र,आत्मनिर्भर भारत दुनिया को दिखा रहा राह कानपुर, 22 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने कार्यकाल के चार वर्षों में हर क्षेत्र में पिछली सरकारों से कई गुना कार्य किया है। अपराध व माफियाराज के लिए अपनाई गयी नीति की प्रदेश ही विदेशों में भी सराहना होती है। इसके साथ ही इन चार सालों में सरकार ने उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की जो नींव रखी है उसके दूरगामी परिणाम प्रदेशवासियों के हित में होंगे। अब प्रदेश हर क्षेत्र में तरक्की के नए कीर्तिमान बना रहा है। शिक्षा स्वास्थ्य औद्योगिक विकास बिजली सड़क कृषि सहित कोई भी क्षेत्र आज प्रदेश में बहती विकास की बयार से अछूता नहीं है। यह बातें सोमवार को कानपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाकर ऐसे युवाओं को तैयार किया जा रहा है जो हर प्रकार से दक्ष हो तथा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महती भूमिका अदा कर सकें। पिछली सरकारों ने युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बनाने में कोई कसर नहीं रखी थी पर वर्तमान सरकार ने उनके सुनहरे भविष्य के लिए रोजगार की पुख्ता व्यवस्था की है। आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश कार्यक्रम के जरिए 1.25 करोड़ रोजगार सृजित कर कोरोना के प्रतिकूल असर से लोगों को उबरने में मदद की गई। मनरेगा के तहत 1.10 करोड श्रमिकों को रोजगार दिया गया।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने सत्ता में आने के बाद शिक्षा के ढांचे में आमूलचूल बदलाव किया है। ये क्रान्तिकारी बदलाव ही नए भारत की नई तस्वीर बनाएंगे। प्रदेश में उच्च शिक्षा के विस्तार के लिए 79 राजकीय महाविद्यालयों की स्थापना की गई तथा आने वाले समय में तीन और विश्वविद्यालय खोलने की प्रक्रिया आरंभ की गई है। सरकार ने 197 राजकीय हाईस्कूल और 51 बालिका छात्रावासों का निर्माण पूर्ण कराया है। 193 इंटर कालेजों का संचालन आरंभ कराया गया है। संस्कृत भाषा को प्रोत्साहन के लिए 1075 संस्कृत माघ्यमिक विद्यालयों में 97.42 छात्र छात्राओं को संस्कृत शिक्षा दी जा रही है। वर्तमान सरकार की कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं है। किसान का हित उसके लिए सबसे पहले है और उनसे किए वायदे पूरे करने में सरकार कभी पीछे नहीं हटेगी। अब प्रदेश निवेशकों के आकर्षण का केन्द्र बन चुका है। ईज आफ डूईंग बिजनेस में यूपी आज दूसरे स्थान पर है। सरकार ने अपराध के खिलाफ जीरो टालरेन्स की नीति अपनाई जिसके परिणाम अब सबके सामने हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in