foundation-foundation-for-land-worship-integrated-farming-for-center-for-excellence-in-ghazipur
foundation-foundation-for-land-worship-integrated-farming-for-center-for-excellence-in-ghazipur

गाजीपुर में सेंटर फॉर एक्सीलेंस के लिए भूमि पूजन, एकीकृत फार्मिंग की पड़ी नींव

- यूथ रुरल आंत्रप्रेन्योर फाउंडेशन जनपद के 30 हजार युवाओं को देगा रोजगार गाजीपुर/वाराणसी, 16 फरवरी (हि.स.)। केन्द्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के बीच जनपद गाजीपुर में एकीकृत फार्मिंग की शुरूआत मंगलवार से हो गई। जनपद के गांव करैला सहेड़ी में यूथ रुरल आंत्रप्रेन्योर फाउंडेशन की पहल पर जगतगुरू शंकराचार्य श्री शारदापीठ के विशाखा सम्प्रदाय पीठाधीश्वर स्वात्मानन्देद्र सरस्वती ने विधि विधान से सेंटर फॉर एक्सीलेंस के लिए भूमि पूजन किया। इस दौरान स्वात्मानन्देद्र सरस्वती ने उम्मीद जताई कि इससे किसानों की आय बढ़ने के साथ युवाओं को रोजगार मिलेगा। कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, प्रदेश के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, सांसद मनोज तिवारी, भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार गायक अभिनेता पवन सिंह की खास उपस्थिति रही। कार्यक्रम के संयोजक फाउंडेशन के मार्गदर्शक सजंय राय शेरपुरिया ने सेंटर फॉर एक्सीलेंस के तहत होने वाले कार्यों की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था आगामी दिनों में जिले के 30000 हजार जवानों को रोजगार देगी। एकीकृत फार्मिग से गाजीपुर जनपद आत्मनिर्भर बनने की दिशा में चल पड़ेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने और कृषि की आधुनिक तकनीक से जोड़ने व उनकी आय दोगुनी करने के प्रयास किया जायेगा। पशुपालन और मत्स्यपालन फार्मिंग की बारीकियां भी किसानों को सिखाई जाएंगी। किसानों और बेरोजगारों को अद्यतन तरीके से एकीकृत खेती और पशुपालन का मौका दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को अपने ही गांव और राज्य में सरल तरीके से स्वरोजगारी का अवसर मिलेगा। मांग आधारित कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने में मदद की जायेगी। कार्यक्रम में सांसद मनोज तिवारी ने फाउंडेशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में भानुप्रताप सिंह, ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, विनोद अग्रवाल, रुद्रा पांडेय, हितेश व्यास उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीराम/श्रीधर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in