former-minister-narada-rai-arrives-at-cmo-residence-with-patient-in-ambulance-siege
former-minister-narada-rai-arrives-at-cmo-residence-with-patient-in-ambulance-siege

एम्बुलेंस में मरीज लेकर सीएमओ आवास पहुंचे पूर्व मंत्री नारद राय, किया घेराव

बलिया, 07 मई (हि.स.)। ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की कमी को लेकर एक सपा नेता शुक्रवार को आधा दर्जन एम्बुलेंस के साथ सीएमओ आवास पहुंच गए। सपा नेताओं ने बेड, ऑक्सीजन और वेंटीलेटर को लेकर सीएमओ का घेराव किया और स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की मांग की। दर्जन भर मरीजों को लेकर सीएमओ के घेराव का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यह तक पता नहीं कि जिले को वर्तमान कोविड महामारी के दौर में कितना मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है और वर्तमान में कितना ऑक्सीजन उपलब्ध है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोविड एल वन अस्पताल बंद है या चालू है, इसकी भी सही जानकारी सीएमओ को नहीं है। उन्होंने सीएमओ से कहा कि चिकित्सालय में इन मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है। आप स्वास्थ्य विभाग के जिले के आला अफसर हैं। आप ही बताइए ये मरीज कहां जाएं। वहीं, जब पूर्व मंत्री ने सीएमओ से जानना चाहा कि जिला चिकित्सालय में लगे वेंटीलेटर, सिटी स्कैन, डायलिसिस, आरटी-पीसीआर लैब सहित अन्य जांच और दवाई तथा लोगों की जिंदगी बचाने के लिए ऑक्सीजन का क्या इंतजाम है? पूर्व मंत्री के कई सवालों की जानकारी सीएमओ नहीं दे पाए। श्री राय ने कहा कि वर्षों से कीमती जांच मशीनें बलिया चिकित्सालय में लगी हैं। लेकिन मात्र दो लैब टेक्नीशियन की तैनाती न होने के कारण वे मशीनें धूल फांक रही हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, पूर्व मंत्री ब्यास, सपा प्रवक्ता सुशील पाण्डेय, नगर विधानसभा अध्यक्ष अजय यादव आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in