former-minister-brahma-shankar-prevented-from-entering-kushinagar-airport-warning-of-agitation
former-minister-brahma-shankar-prevented-from-entering-kushinagar-airport-warning-of-agitation

पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर को कुशीनगर एयरपोर्ट में प्रवेश से रोका, आंदोलन की चेतावनी

कुशीनगर, 25 फरवरी (हि. स.)। नवनिर्मित कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने जा रहे पूर्व मंत्री व सपा नेता ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को पुलिस प्रशासन ने रोक दिया। उन्हें प्रवेश से रोकने के लिए एयरपोर्ट के रास्तों व प्रवेश द्वार पर कई थानों की फोर्स व पीएसी बल तैनात कर दी गई थी। प्रशासन के रूख को देखते हुए उन्हें निरीक्षण किए बगैर वापस लौटना पड़ा। पूर्व मंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शीघ्र ही बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी। गुरुवार को सुबह ग्यारह बजे पूर्व मंत्री कुछ कार्यकर्ताओं सहित एयरपोर्ट की तरफ रवाना हुए। प्रशासन को इसकी भनक लगी तो आनन-फानन में जगह-जगह फोर्स तैनात कर दी गई। जैसे ही पूर्व मंत्री मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंचे थानाध्यक्ष संजय कुमार ने उन्हें रोक दिया और उच्च अधिकारियों के आदेश का हवाला देते हुए वापस लौट जाने को कहा। बहस व नोकझोंक के बाद पूर्व मंत्री लौट गए। बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि निरीक्षण मात्र से ही प्रशासन और सरकार डर गई। यह डरपोक सरकार है। यह कृत्य तानाशाही की पराकाष्ठा है। सरकार के इशारे पर प्रशासन ने लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन किया है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट अखिलेश सरकार की सर्वोत्तम कृति है। मेरे अनुरोध पर सपा मुखिया व तत्कालीन प्रदेश सरकार ने एकमुश्त 199 करोड़ की धानराशि जारी कर दी। निर्माण के बाद भी योगी सरकार इसे चलाना नहीं चाहती थी। सपा के आंदोलन के चलते केंद्र सरकार ने इसे टेक ओवर किया और अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की मान्यता दी। एयरपोर्ट पर आज जो भी कार्य दिख रहे है वह अखिलेश सरकार की देन है। पूर्व मंत्री ने कहा कि वह निरीक्षण कर वस्तुस्थिति देखने-जानने जा रहे थे कि प्रशासन ने जबरन रोक दिया। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सपा इसे लेकर आंदोलन करेगी। इसकी घोषणा शीघ्र की जाएगी। जनता तक अपनी बात पहुंचाई जाएगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि बिना अनुमति व औचित्य के किसी का प्रवेश एयरपोर्ट पर निषिद्ध है। पूर्व मंत्री के पास एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया की अनुमति नहीं थी। इस कारण उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री के साथ कृष्ण लाल तिवारी, अल्लाउद्दीन अंसारी, राकेश दूबे आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in