former-minister-brahma-shankar-angry-over-late-flights-in-kushinagar-airport
former-minister-brahma-shankar-angry-over-late-flights-in-kushinagar-airport

कुशीनगर एयरपोर्ट से उड़ान में लेटलतीफी पर बिफरे पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर

-कुशीनगर एयरपोर्ट से उड़ान में लेटलतीफी पर बिफरे पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर -पुनः सड़क पर उतरने की चेतावनी दी कुशीनगर,11 फरवरी (हि. स.)। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जहाजों का उड़ान शुरू करने में लेट लतीफी को लेकर पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने सरकार की नीयत पर सवाल उठाया है। कहा है कि मार्च से यदि उड़ान शुरू नहीं हुई तो सपा पुनः आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी। पूर्व मंत्री गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार ने इस एयरपोर्ट की नींव रखी। 200 करोड़ का बजट देकर रन वे,एटीसी, अग्निशमन बिल्डिंग चारदीवारी का निर्माण कराया। परन्तु तीन साल तक भाजपा की सरकार ने इसकी घोर उपेक्षा की। मजबूर होकर जनता का सहयोग लेकर सपा आंदोलन को विवश हुई। 15 दिन के आंदोलन के बाद सरकार चेती और एयरपोर्ट की सुधि लिया। केंद्र सरकार सपा की शुरू की गई परियोजना को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा देने को मजबूर हुई। लेकिन अब फिर उड़ान में हीलाहवाली कर जनता को आंदोलन के लिए विवश किया जा रहा है। अक्टूबर 2020 में ही उड़ान शुरू करने का दावा किया गया था। कभी दिसम्बर तो जनवरी की बात कही जाती है। सपा मार्च तक का समय दे रही है। यदि मार्च तक उड़ान शुरू नही हुई तो सपा पुनः आंदोलन शुरू करेगी। पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार और जनप्रतिनधि केवल फ़ोटो खिंचाने एयरपोर्ट पर जाते हैं। उन्हें विकास से कोई मतलब नही रह गया है। विकास की योजनाएं हो या थाना तहसील पीड़ितों को न्याय दिलाने का मामला हो, हर जगह लूट खसोट चरम पर है। पैसा देकर भी न्याय मिलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। भाजपा केवल जन भावनाओं से खिलवाड़ करना जानती है और इसी माध्यम से सत्ता में बना रहना चाहती है। पर अब जनता सब समझ चुकी है और सबक सिखाने को तैयार बैठी है। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in