former-minister-ajay-rai39s-wife-donated-blood-on-matrimonial-anniversary-appealed-to-people-to-donate-blood
former-minister-ajay-rai39s-wife-donated-blood-on-matrimonial-anniversary-appealed-to-people-to-donate-blood

वैवाहिक वर्षगांठ पर पूर्व मंत्री अजय राय की धर्मपत्नी ने किया रक्तदान, लोगों से रक्तदान की अपील

वाराणसी, 08 मई (हि.स.)। कोविड काल में ब्लड बैंकों में लगातार खून की किल्लत हो रही है। महामारी के चलते रक्तदान में काफी गिरावट आई है। ऐसे में शनिवार को अपने वैवाहिक वर्षगांठ पर प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के नेता अजय राय की पत्नी रीना राय ने रक्तदान कर नई पहल की। रक्तदान के बाद रीना राय ने कहा कि अपने 24वें वैवाहिक वर्षगांठ पर रक्तदान कर रही हूं। महामारी के दौर में एक दूसरे के काम आना, मददगार बनना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। काशी के ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी है। ऐसे में हमने रक्तदान किया। बाबा विश्वनाथ व माँ अन्नपूर्णा से प्रार्थना करती हूं की जल्द से जल्द जनजीवन सामान्य रूप से हो जाये। बाबा देश समाज को कोरोना से निजात दिलायें। हम एकता भाईचारे के साथ एक-दूसरे के सुख-दुःख में खड़े रहें, एक दूसरे का मनोबल बढ़ाते रहे। जब हमारा मनोबल मजबूत रहेगा तो निश्चित रूप से शरीर की प्रतिरोधक शक्ति बढ़ेगी। इस दौरान पूर्व विधायक अजय राय ने बताया कि हमलोग दो चरणों में रक्तदान किये थे। जिसमें मेरे साथ मेरे बड़े सुपुत्र शांतनु राय ने भी रक्तदान किया था। यह परिस्थिति विकट है लेकिन हम सबको मिलकर इस परिस्थिति में संघर्ष करना है,आगे बढ़ना है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,अमित पाठक,चंचल शर्मा,आशीष सिंह,आयुष सिंह भी मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in