former-delhi-mla-ramveer-shauke-appeared-in-court
former-delhi-mla-ramveer-shauke-appeared-in-court

दिल्ली के पूर्व विधायक रामवीर शौकीन अदालत में पेश

बागपत, 16 मार्च (हि.स.)। दिल्ली के पूर्व विधायक रामवीर शौकीन को पुलिस ने मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में अदालत में पेश किया गया। गैरहाजिर होने पर अदालत ने उसके एनबीडब्ल्यू जारी कर दिए थे। सुरक्षा की दृष्टि से कचहरी छावनी में तब्दील रही। मुजफ्फरनगर के ग्राम सरनावली निवासी गैंगस्टर एक्ट के आरोपित अमित उर्फ भूरा को देहरादून पुलिस की कस्टडी से 15 दिसंबर 2014 को दो एके-47 व एक कार्बाइन लूटकर बदमाशों ने बागपत में छुड़ा लिया गया था। बागपत कोतवाली पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने कुख्यात सुनील राठी, दिल्ली के मुंडका विधानसभा के पूर्व विधायक रामवीर शौकीन समेत 21 आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की थी। केस अदालत में विचाराधीन है। एडीजीसी अनुज ढाका व आरोपित के अधिवक्ता अतुल प्रशांत त्यागी का कहना है कि आरोपित पूर्व विधायक रामवीर शौकीन सितंबर 2018 से अदालत में गैर हाजिर चल रहा था। अदालत ने 11 दिसंबर 2018 को पूर्व विधायक रामवीर शौकीन के एनबीडब्ल्यू जारी किया था। इस संबंध में दिल्ली तिहाड़ जेल प्रशासन को अवगत कराया गया था। मंगलवार को दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल से पूर्व विधायक को बागपत लेकर पहुंची। एडीजे चतुर्थ आबिद शमीम की अदालत में पूर्व विधायक को पेश किया गया। सुनवाई की अगली तिथि 31 मार्च तय की गई है। कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही का कहना है कि पूर्व विधायक रामवीर शौकीन को कड़ी सुरक्षा में अदालत में पेश किया गया। पुलिस कस्टडी से हो गया था फरार पूर्व विधायक रामवीर शौकीन को बागपत पुलिस 26 सितंबर 2018 को इलाज कराने के लिए बागपत जेल से दिल्ली के सफदरगंज हास्पिटल लेकर गई थी। आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उसने 22 दिसंबर 2020 को दिल्ली की एक कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। आरोपित दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in