former-chief-minister-akhilesh-will-perform-the-rituals-in-the-sant-ravidas-temple-on-february-27
former-chief-minister-akhilesh-will-perform-the-rituals-in-the-sant-ravidas-temple-on-february-27

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश संत रविदास मंदिर में टेंकेगे मत्था 27 फरवरी को

वाराणसी, 24 फरवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 27 फरवरी को वाराणसी पहुंचेंगे। यहां सीर गोवर्धनपुर स्थित रविदास मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि इसके पहले 25 फरवरी को सपा अध्यक्ष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट आयेंगे। यहां कुछ देर ठहराव के बाद मछलीशहर, जौनपुर में पूर्व विधायक स्व ज्वाला प्रसाद के पैतृक घर जाकर श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे। इसके बाद मिर्जापुर के पकड़ी गांव में पुजारी स्व कृष्ण कुमार को श्रद्धाजंलि देंगे। यहां से फिर जौनपुर जायेंगे। उन्होंने बताया कि अगले दिन 26 फरवरी को फिर मिर्जापुर जाएंगे। यहां पार्टी केे कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम भी करेंगे। फिर 27 को वाराणसी सीरगोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर में आयेंगे। सपा अध्यक्ष के तीन दिवसीय पूर्वांचल दौरे को लेकर सरगर्मी भी बढ़ने लगी है। पार्टी कार्यकर्ता भी पार्टी अध्यक्ष के स्वागत के लिए तैयारी में जुट गये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in