for-the-convenience-of-passengers-kathgodam-dehradun-special-train-will-run-from-june-10
for-the-convenience-of-passengers-kathgodam-dehradun-special-train-will-run-from-june-10

यात्रियों की सुविधा के लिए काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी 10 जून से चलेगी

बरेली, 06 जून (हि. स.)। कोरोना काल में भी यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे लगातार कार्य में जुटा हुआ है। तो वहीं काठगोदाम से देहरादून के लिए विशेष गाड़ी का संचालन कर ने जा रहा है। जो कि इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। ये जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के जनसम्पर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने रविवार को दी है। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 04125 काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून से अगले आदेश तक काठगोदाम से प्रत्येक बुधवार व रविवार के स्थान पर सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार व रविवार को चलेगी। वहीं 04126 देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी 10 जून से अगले आदेश तक देहरादून से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार के स्थान पर सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, वृहस्पतिवार व शनिवार को चलाई जायेगी। उनका कहना है कि इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। यह गाड़ी अपने पूर्व निर्धारित मार्ग, ठहराव, समय व रेक संरचना के अनुसार चलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in