food-delivery-agencies-will-provide-medical-kit-with-food-to-people-in-home-isolation
food-delivery-agencies-will-provide-medical-kit-with-food-to-people-in-home-isolation

होम आइसोलेशन में लोगों को भोजन संग मेडिकल किट पहुंचाएगी फूड डिलीवरी संस्थाएं

गाजियाबाद,07 मई (हि.स.)। होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों को भोजन के साथ मेडिकल किट पहुंचाने का प्रशासन ने शुक्रवार को एक अनूठा प्रयोग किया है। नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन ने शुक्रवार को फूड डिलीवरी संस्थाओं को भोजन के साथ मेडिकल किट भेजने की जिम्मेदारी भी सौंपी। मेडिकल किट नि:शुल्क वितरित की जाएगी। कलेक्ट्रेट परिसर में फ़ूड डिलीवरी संस्था जैसे जोमैटो, स्विगि और जैन मलाई चाप के होम ऑफ आइसोलेशन में रह रहे लोगों को फूड सप्लाई के साथ मेडिकल किट आपूर्ति करने वाले दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इससे पहले श्री पांडियन व मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने जिले के तमाम लैबोरेट्रीज के संचालकों के साथ बैठक की थी। इस दौरान इन अधिकारियों ने लैब संचालकों से कहा कि वे उनके पास जो भी कोविड-19 का टेस्ट कराने आता है या वह घर से सैंपल कलेक्ट करते हैं तो इसका पूर्ण विवरण ना केवल अपने पास रखेंगे बल्कि नोडल प्रभारी को भी प्रतिदिन इसकी सूचना देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in