follow-the-weekly-roster-in-the-commerce-tax-department-to-break-the-chain-of-kovid
follow-the-weekly-roster-in-the-commerce-tax-department-to-break-the-chain-of-kovid

कोविड की चेन तोड़ने के लिए वाणिज्य कर विभाग में साप्ताहिक रोस्टर का कराया जाए पालन

कानपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। वाणिज्य कर विभाग में शासन द्वारा निर्गत आदेशों का अधिकारियों द्वारा पालन नहीं किये जा रहा है। जोनल अधिकारी द्वारा शासन द्वारा स्पष्ट रूप से आदेश दिये गये हैं कि कोविड-19 के संक्रमण की श्रृंखला तोड़े जाने व प्रसार को रोकने के लिए शासकीय कार्यालयों में उपस्थित होने व शेष 50 प्रतिशत कार्मिकों को घर से कार्य कराये के लिए कार्मिकों का साप्ताहिक रोस्टर जारी किया जाए। शासन के आदेश के बावजूद वाणिज्य कर में लगभग 45 अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं, इसके बावजूद एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-1 जोन-द्वितीय ओ0पी0 सिंह द्वारा न ही साप्ताहिक रोस्टर बनाया गया और न ही अपने अधीनस्थ खण्ड कार्यालयों को साप्ताहिक रोस्टर बनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस सम्बन्ध में मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष रोहित तिवारी, जिलाध्यक्ष सत्यवीर दीक्षित व आशुलिपिक संघ के जोन अध्यक्ष शिव कुमार ने बताया कि दोनों एसोसिएशन द्वारा मांग की गयी है कि शासन एवं मुख्यालय के निर्देशों के क्रम में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को साप्ताहिक रोस्टर से ही कार्यालय बुलाया जाए। अन्य कार्मिकों को मोबाइल के माध्यम से कार्यालय के सम्पर्क में रखा जाए। जो कर्मचारी व उनके पारिवारिक सदस्य अस्वस्थ/संक्रमित हैं, उन्हें कार्यालय न बुलाया जाए। इससे कोविड-19 संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने में सफलता मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in