Five teams involved in the disclosure of the Barabanki girl murder case: IG Sanjeev Gupta
Five teams involved in the disclosure of the Barabanki girl murder case: IG Sanjeev Gupta

बाराबंकी युवती हत्याकांड के खुलासे में जुटी पांच टीमें - आईजी संजीव गुप्ता

बाराबंकी, 18 जनवरी (हि.स.)। जैदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के खेत में मिली युवती की मौत के मामले की जांच के लिए आईजी रेंज अयोध्या डॉ. संजीव गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने जल्द ही घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए है। वहीं, इस घटना को लेकर सियासत भी गरमा गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने सरकार को घेरते हुए पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिलाने की मांग की है। आईजी रेंज ने कहा कि वह इस घटना के संबंध में यहां पर आये थे। जैसा कि यमुना प्रसाद से जानकारी हुई है इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई है। वह इस केस की खुद मानिटिरिंग कर रहे हैं। युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है कि नहीं अभी उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं देखा है। पुलिस सभी तथ्यों की जांच करके जल्द ही वारदात का खुलासा करेगी। एसपी यमुना प्रसाद अपनी पुलिस टीम के साथ वारदात के खुलासे में लगे हुए हैं। बोले पीएन पुनिया घटना की जानकारी होने के बाद पोस्टमार्टम हाउस कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया, सपा सरकार के पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप और जैदपुर सपा विधायक गौरव रावत भी पहुंचे। सभी विपक्षी नेताओं ने सरकार को जमकर कोसा। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की सरकार से मांग की। यह है मामला थाना कोठी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 22 साल की युवती का शव रविवार की देर शाम को एक सरसों के खेत में मिला था। शरीर पर मिले चोटों के निशान और आधे कपड़े को देखकर परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आंशका जताई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/हरिराम/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in