Five suspended, including two TSI, negligent in recovery and duty of vehicles
Five suspended, including two TSI, negligent in recovery and duty of vehicles

वाहनों से वसूली व ड्यूटी में लापरवाह दो टीएसआई समेत पांच निलम्बित

- एसपी यातायात की रिपोर्ट के बाद डीआईजी कानपुर ने की कार्रवाई, विभागीय जांच भी शुरु कानपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। वाहन सवारों से वसूली के आरोप में यातायात विभाग दो टीएसआई व तीन सिपाही समेत पांच कर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है। यह कार्रवाई डीआईजी ने यातायात अधीक्षक की रिपोर्ट पर की है। दरअसल, कुछ समय से यातायात पुलिस अधीक्षक बसंत लाल को जनपद में ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की लापरवाही व अन्य शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों को लेकर उन्होंने कई कर्मियों की गोपनीय जांच कराई। जांच में दो टीएसआई व तीन सिपाहियों पर लगे आरोप सही पाए गए। जिसके बाद उनके निलम्बन की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार कर यातायात अधीक्षक ने भेज दिया। डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने आरोपित टीएसआई व सिपाहियों को निलम्बित कर दिया गया। एसपी यातायात ने बताया कि वाहन सवारों से अवैध वसूली, ड्यूटी में लापरवाही व निर्धारित समय पर ड्यूटी स्थल पर गैरहाजिर रहने के चलते टीएसआई आशीष तिवारी व अरुण द्विवेदी के साथ तीन सिपाहियों को निलम्बित किया गया है। इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in