five-people-can-get-married-but-not-namaz-rajendra-sharma
five-people-can-get-married-but-not-namaz-rajendra-sharma

पांच लोगों में शादी-ब्याह हो सकते हैं, लेकिन नमाज नहीं : राजेंद्र शर्मा

मेरठ, 12 अप्रैल (हि.स.)। रालोद नेता व पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा ने कोरोना गाइडलाइन को लेकर सोमवार को सरकार के फैसले पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि शादी-ब्याज तो पांच लोगों की मौजूदगी में हो सकते हैं, लेकिन रमजान में मस्जिदों में नमाज पांच लोगों के साथ संभव नहीं है। पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा ने मस्जिदों में नमाज पर पाबंदी पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि शादी-ब्याह तो पांच लोगों की मौजूदगी में हो सकते हैं, लेकिन रमजान में नमाज पांच लोगों के साथ संभव नहीं है। ऐसे में मस्जिदों में 100 लोगों को शारीरिक दूरी के साथ नमाज पढ़ने की अनुमति दी जाए। नमाज पर पाबंदी लगाना अनुचित है। गौरतलब है कि, शासन के आदेश पर जिला प्रशासन ने धार्मिक स्थलों में पांच से अधिक व्यक्तियों के जाने पर पाबंदी लगा दी है। ऐसे में रमजान के महीने में मस्जिदों में 100 लोगों को नमाज की अनुमति देने की मांग को लेकर मुस्लिम लोग जिलाधिकारी और आयुक्त से मिले थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in