five-eating-health-food-deteriorated-hospitalized
five-eating-health-food-deteriorated-hospitalized

विषाक्त भोजन खाने से पांच की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

फर्रुखाबाद, 03 फरवरी (हि. स.)। थाना कमालगंज के मोहल्ला इंदिरा नगर इंदिरा नगर में विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार की पांच लोग बीमार हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी राघव के घर में मंगलवार की रात टमाटर आलू की सब्जी बनी हुई थी। इस सब्जी को पूरे परिवार ने खाया और देर रात राघव और उनकी पत्नी, इंद्रजीत पुत्र कैलाश, राज और नंदिनी की हालत बिगड़ गई। सभी को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उन्हें भर्ती करके इलाज शुरू किया गया है। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विकास पटेल ने बताया कि सभी को विषाक्त भोजन खाने से दिक्कत आई है। परिजनों का कहना है कि टमाटर में अधिक कीटनाशक होने की वजह से इन सब की हालत बिगड़ गई। उल्टी दस्त के साथ चक्कर आने के बाद यह सभी लोग बेहोश हो गए। फिलहाल सभी लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है । डॉक्टर ने बताया कि कौन सी सब्जी जहरीली थी इसका पता लगाने के लिए नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रपाल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in