firozabad-president39s-presidential-express-will-pass-through-tundla
firozabad-president39s-presidential-express-will-pass-through-tundla

Firozabad: राष्ट्रपति की प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस टूण्डला से होकर गुजरेगी

24 जून (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द शुक्रवार को दिल्ली से प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से कानपुर पहुंचेंगे। राष्ट्रपति की प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस टूण्डला होकर गुजरेगी। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी, एसएसपी सहित रेलवे अधिकारियों ने गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था का ट्रायल किया। इस दौरान नियमानुसार वर्दी न पहनने पर एक महिला सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द शुक्रवार को दिल्ली से अपने गृह जनपद कानपुर की यात्रा प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से करेंगे। गुरुवार को सुरक्षा का ट्रायल करने के लिए दिल्ली से लखनऊ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस माना गया। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला, डीटीएम के साथ टूंडला स्टेशन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ट्रेन के टूंडला आने से पहले ही फोर्स निर्धारित स्थलों पर तैनात हो चुका था। ट्रेन के भदान स्टेशन से गुजरने के बाद ड्यूटियां वापस की गई। एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा का रिहर्सल था, जो पूरा हुआ। कहीं कोई परेशानी नहीं आई। रिहर्सल ड्यूटी में लगे पुलिस बल व चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया गया। उन्होंने बताया कि टूण्डला जंक्शन पर ड्यूटी कर रही थाना टूण्डला में तैनात महिला आरक्षी राधा को नियमानुसार वर्दी धारण ना करने पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। साथ ही ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को नियमानुसार वर्दी धारण करने, सतर्क ड्यूटी व चाक-चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in