firozabad-five-national-bird-peacocks-killed-pneumonia-confirmed-in-postmortem
firozabad-five-national-bird-peacocks-killed-pneumonia-confirmed-in-postmortem

फिरोजाबादः पांच राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, पोस्टमार्टम में निमोनिया की पुष्टि

फिरोजाबाद, 22 जनवरी (हि.स.)। नारखी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी बन्ना में शुक्रवार को पांच राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गयी। वन विभाग की टीम ने मृतक मोरों का पोस्टमार्टम कराया है। रिपोर्ट में मोरों की मौत की वजह निमोनिया बतायी गयी है। थाना नारखी क्षेत्र के गांव गढ़ी बन्ना में शुक्रवार को पांच राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गयी, जिनमें चार मादा मोर भी शामिल है। राष्ट्रीय पक्षी मोरों की मौत होने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो मौके पर देखने वालों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गयी। टीम ने निरीक्षण कर मृतक मोरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। इस सम्बंध में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभंजन शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर प्रजाति की मौत अधिक ठण्ड़ के कारण हुई है। डॉक्टरों की टीम द्वारा किये गये पोस्टमार्टम में मृत मोरों में निमोनिया की पुष्टि हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in