fire-on-bus-going-from-pratapgarh-to-delhi-major-accident-averted-due-to-the-understanding-of-passengers
fire-on-bus-going-from-pratapgarh-to-delhi-major-accident-averted-due-to-the-understanding-of-passengers

प्रतापगढ़ से दिल्ली जा रही बस में लगी आग, यात्रियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

रायबरेली, 24 फरवरी (हि. स.)। प्रतापगढ़ से दिल्ली जा रही बस में बुधवार देर शाम अचानक आग लग गई।घटना के बाद बस में सवार दर्जनों यात्रियों की जान सांसत में आ गई। हालांकि यात्रियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बढ़ने के पहले ही इसे काबू में कर लिया। विश्वनाथ ट्रेवेल्स की निजी बस प्रतापगढ़ के सांगीपुर से दिल्ली के लिए जा रही थी। बस कुछ दी दूर पहुंची थी कि अचानक बस में धुंआ उठने लगा। यह देखकर यात्रियों की जान सांसत में आ गई। बावजूद इसके ड्राइवर और कंडक्टर ने बस को नहीं रोका। बस के अंदर धुंआ लगातार बढ़ रहा था। हालांकि यात्रियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। जिसके बाद सलोन थाना क्षेत्र के सूची पुलिस चौकी पर तैनात सिपाहियों ने बस को रोका और फायर ब्रिगेड की सहायता से इंजन में लगी आग को काबू में किया। इसी बीच बस के ड्राइवर और कंडक्टर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। सूची पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि शार्ट सर्किट से बस के इंजन में आग लगी थी, जिसे काबू में कर लिया गया है। सभी यात्री सुरक्षित है। बस के यात्री मथुरा गुप्ता, राम नरेश,राजेश, माया आदि ने आप बीती बताई और कहा कि अचानक ड्राइवर के केबिन से धुआं उठा जो बढ़ने लगा लेकिन ड्राइवर ने उन लोगों की बात नही सुनी और बस नहीं रोकी। बाद में पुलिस की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in