fir-registered-on-corrupt-employment-servant-for-taking-money-from-widow-woman-in-the-name-of-pm-housing
fir-registered-on-corrupt-employment-servant-for-taking-money-from-widow-woman-in-the-name-of-pm-housing

पीएम आवास के नाम विधवा महिला पैसे लेने पर भ्रष्ट रोजगार सेवक पर एफआईआर दर्ज

ललितपुर, 01 फरवरी (हि.स.)। पीएम आवास स्वीकृत कराए जाने के नाम पर विधवा महिला से पैसे लेने के मामले में ग्राम पंचायत ग्राम गोरकलां के रोजगार सेवक के विरूद्व डीएम के निर्देश पर थाना मड़ावरा में एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। थाना मड़ावरा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए विकास खंड मड़ावरा के सहायक विकास अधिकारी सर्वेश कुमार सचान ने बताया कि तीन दिन पूर्व शुक्रवार को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने के एवज में पैसे की मांग को लेकर एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार द्वारा उक्त प्रकरण की जांच कराई गई थी। जिसमें ग्राम पंचायत गोराकलां के ग्राम रोजगार सेवक देवेन्द्र प्रजापति द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की लाभार्थी विधवा भुवन बाई पत्नी जगदीश लोधी से धोखाधड़ी कर 14000 (चौदह हजार रूपये) लिए जाने की पुष्टि हुई। दोषी पाये जाने पर देवेन्द्र प्रजापति, ग्राम रोजगार सेवक, ग्राम गोराकला विकास खण्ड मडावरा के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। हिन्दुस्थान समाचार / कुंदन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in