निर्धारित समय में कार्य पूरा नहीं करने वाले ठेकेदार पर हो एफआईआर : श्रीकांत शर्मा

fir-on-contractor-who-did-not-complete-the-work-within-the-stipulated-time-shrikant-sharma
fir-on-contractor-who-did-not-complete-the-work-within-the-stipulated-time-shrikant-sharma

मेरठ, 27 फरवरी (हि.स.)। प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि जिले के अधिकारी परस्पर समन्वय के साथ कार्य करें। सभी अधिकारी जनता व जनप्रतिनिधियों का फोन अवश्य उठाएं। निर्माण कार्यों का शिलान्यास, भूमि पूजन और लोकार्पण जनप्रतिनिधियों से कराए जाए। निर्धारित समय में काम पूरा नहीं करने वाले जल निगम के ठेकेदारों पर एफआईआर दर्ज कराई जाए। विकास भवन सभागार में शनिवार को निर्माण कार्यों एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सीडीओ की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच कराने कहा। उन्होंने सांसद की अध्यक्षता में अगले शनिवार को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लोक निर्माण विभाग, एमडीए, गन्ना, नगर निगम, सिंचाई विभाग द्वारा बनाई जा रही सभी सड़कों की पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से समीक्षा करने को कहा। उन्होंने कहा कि नए विद्यालयों में कक्षाएं शुरू होने पर जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाए। 50 लाख रुपए से ऊपर के कार्यों की सैंपलिंग कराकर गुणवत्ता की जांच कराई जाए। प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने नगर आयुक्त से कहा कि वह जल निगम की सीवर लाईन आदि कार्यों की जांच कराए। निर्धारित समय में कार्य पूरा नहीं करने वाले ठेकेदार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए। पुलिस सहायता से अतिक्रमण हटाया जाए। सांसद विजय पाल सिंह तोमर ने जल संरक्षण व जल संवर्धन की आवश्यकता पर जोर दिया। कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि जनपद में अच्छा कार्य हो रहा है। किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी ने कहा कि शाहजहांपुर में विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण कराया जाना है जिसके लिए वन निगम द्वारा पेडो की नीलामी कराई जानी है। विधायक ने शाहजहांपुर-किठौर मार्ग पर 50 बैड के अस्पताल का लोकार्पण कराने व काली नदी के आसपास के ग्रामों में जल निगम की योजनाओं से आच्छादित करने के लिए कहा। मेरठ दक्षिण विधायक सोमेन्द्र तोमर ने पराग डेरी की जांच कराने व इनर रिंग रोड बनाने की मांग की। जिलाधिकारी के बालाजी ने बताया कि जनपद में 50 लाख रुपए से अधिक की 64 परियोजनाएं है तथा सात कार्यदायीं संस्था है। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। नगरायुक्त मनीष बंसल ने बताया कि जनपद में करीब 3200 सफाई कर्मचारी है। नालो की सफाई कराई जा रही है। मार्केंट में रात्रि सफाई अभियान शुरू किया गया है। नौ में से पांच अंडर ग्राउंड वाटर टैंक संचालित है। चार वाटर टैंक को संचालित करने के लिए जल निगम को 4.5 करोड़ रुपए भेजे गए हैं। मंत्री से मिलने को महिलाओं का हंगामा शनिवार को प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा जिले में अधिकारियों और भाजपाइयों की बैठक लेने पहुंचे थे। विकास भवन में मंत्री की बैठक चल रही थी। इसी दौरान कुछ महिलाएं नारेबाजी करती हुई वहां आ धमकीं। महिलाओं का कहना था कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। मंत्री से मिलने की जिद पर अड़ी महिलाओं ने विकास भवन के बाहर हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस महिलाओं को जीप में डालकर सिविल लाइन थाने ले गई। घटना के चलते कलेक्ट्रेट परिसर में काफी देर तक हंगामे के हालात बने रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in