fighting-and-firing-during-the-excavation-of-pokhara-in-azamgarh-five-injured
fighting-and-firing-during-the-excavation-of-pokhara-in-azamgarh-five-injured

आजमगढ़ में पोखरे की खुदाई के दौरान मारपीट व फायरिंग, पांच घायल

आजमगढ़, 01 मार्च (हि.स.)। जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटवध सुधाकर गांव में सोमवार को मनरेगा के तहत पोखरी खुदाई के दौरान दो पक्षों में मारपीट के बाद एक पक्ष ने तमंचे से फायरिंग कर दिया। फायरिंग की चपेट में आने से किशोरी सहित पांच लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा। पुलिस ने घटना में शामिल पांच हमलावरों को दबोच लिया और घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया है। पटवध सुधाकर गांव निवासी निर्वतमान ग्राम प्रधान फिरदोस गांव की पोखरी में मनरेगा के तहत मजदूरो से कार्य करा रही थीं। इसी दौरान विपक्ष के लोग भी पोखरी पर पहुंचे और कार्य को रोक दिया। कार्य रूकने की सूचना पर दूसरे पक्ष के कई लोग मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। इसी दौरान एक पक्ष ने तमंचे से फायरिंग कर दिया। इस फायरिंग की जद में आने से रविंद्र नाथ राय, खुशी राय, राजेंद्र राय सहित पांच लोग घायल हो गये। फायरिंग होते ही मौके पर भगदड़ मच गयी। परिजनों ने आनन-फानन में घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षो में मारपीट के बाद एक पक्ष ने मकान की छत से फायरिंग किया। इस घटना में पांच लोग घायल हुए। सभी को छर्रे लगे थे और उनकी हालत सही है। घटना में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in