fifth-oxygen-express-reached-lucknow-from-bokaro-311-mt-of-oxygen-supplied
fifth-oxygen-express-reached-lucknow-from-bokaro-311-mt-of-oxygen-supplied

बोकारो से लखनऊ पहुंची पांचवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस, 311 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की हुई सप्लाई

लखनऊ, 29 अप्रैल (हि.स.)। बोकारो से पांचवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस गुरुवार को लखनऊ पहुंच गई। गत 24 अप्रैल से लेकर अब तक 311 मीट्रिक ट्रन ऑक्सीजन लखनऊ पहुंच चुकी है। 311 मीट्रिक ट्रन ऑक्सीजन की शासन के दिशा निर्देश में सप्लाई भी की जा चुकी है। बोकारो से गत 24 अप्रैल को ऑक्सीजन एक्सप्रेस की पहली खेप लखनऊ पहुंची थी। तब से लेकर अब तक बोकारो से ऑक्सीजन एक्सप्रेस के आने का सिलसिला जारी है। गुरुवार दोपहर को बोकारो स्टील प्लांट से पांचवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस 05 टैंकरों को लेकर लखनऊ पहुंच गई है। इस खेप में 76 मीट्रिक टन ऑक्सीजन चारबाग रेलवे स्टेशन पर आई है। पांचवीं खेप में आई ऑक्सीजन शासन के दिशा निर्देश पर लखनऊ सहित अन्य शहरों में सप्लाई के लिए भेज दी गई है। छठवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से लखनऊ के लिए रवाना बोकारो स्टील प्लांट से छठवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ के लिए रवाना हो गई है। यह शुक्रवार को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके अलावा गुरुवार को लखनऊ से सातवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस को खाली टैंकरों के साथ बोकारो रवाना कर दिया गया है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस से अब तक लखनऊ पहुंची 311 मीट्रिक ट्रन ऑक्सीजन मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) संजय त्रिपाठी ने बताया कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन ग्रीन कॉरीडोर बनाकर किया जा रहा है। बिना रुके ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। 24 अप्रैल से लगातार ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। अभी तक 18 रैकों से करीब 311 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लखनऊ पहुंच चुकी है। 311 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन का शासन के दिशा निर्देश में सप्लाई भी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि आगामी दो दिनों के भीतर दो रैक और आ रहे हैं। इसमें 100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन बोकारो से लाई जाएगी। सभी ऑक्सीजन टैंकरों की जीपीएस से ऑनलाइन निगरानी की जा रही है। जिससे सड़क मार्ग पर किसी तरह की कोई रुकावट पैदा न होने पाए। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in