fertilizers-available-in-sufficient-quantity-in-the-state---surya-pratap-shahi
fertilizers-available-in-sufficient-quantity-in-the-state---surya-pratap-shahi

प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध - सूर्य प्रताप शाही

लखनऊ, 23 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। किसी भी जनपद में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि किसानों को आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यूरिया (नीम कोटेड) के 45 किग्रा के बैग की दर 266.50 रुपये एवं डीएपी (18ः46) के 50 किग्रा के बैग की दर 1200 रुपये निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि उर्वरक विक्रेताओं को पीओएस मशीन के माध्यम से ही उर्वरक की बिक्री करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक उपलब्ध कराने का ही परिणाम है कि वर्तमान सरकार के 04 वर्ष के कार्यकाल में रिकार्ड खाद्यान्न उत्पादन हुआ है। प्रदेश में खाद्यान्न उत्पादकता 22.71 कुतल प्रति हेक्टेयर से बढ़कर अब 30.84 कुंतल प्रति हेक्टेयर हो गयी है। श्री शाही ने कहा कि खरीफ-2021 सीजन के लिए निर्धारित लक्ष्य 57.00 लाख मीट्रिक टन के सापेक्ष जून तक 31.18 लाख मीट्रिक टन उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की जा चुकी है। वहीं, यूरिया हेतु जून, 2021 के लिए निर्धारित लक्ष्य 16.50 लाख मीट्रिक टन के सापेक्ष 21.81 लाख मीट्रिक टन की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि 9.05 लाख मीट्रिक टन यूरिया की बिक्री की जा चुकी है और वर्तमान में 12.76 लाख मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। इसी प्रकार डीएपी के लिए निर्धारित लक्ष्य 7.25 लाख मीट्रिक टन के सापेक्ष 5.36 लाख मीट्रिक टन की उपलब्धता कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि 1.34 लाख मीट्रिक टन डीएपी0की बिक्री की जा चुकी है। वर्तमान में 4.02 लाख मीट्रिक टन उपलब्ध है। श्री शाही ने बताया कि एनपीके हेतु निर्धारित लक्ष्य 4.00 लाख मीट्रिक टन के सापेक्ष 2.84 लाख मीट्रिक टन उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है। 0.81 लाख मीट्रिक टन की बिक्री की जा चुकी है और वर्तमान में 2.03 लाख मीट्रिक टन उपलब्ध है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in