Female RPF personnel saved from alertness, passenger's life, DRM will be awarded
Female RPF personnel saved from alertness, passenger's life, DRM will be awarded

महिला आरपीएफ कर्मी की सतर्कता से बची यात्री की जान, डीआरएम करेंगे पुरुस्कृत

लखनऊ, 13 जनवरी (हि.स.)। चारबाग रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आरपीएफ महिला सिपाही की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। चलती गोमती एक्सप्रेस ट्रेन से एक महिला यात्री उतरते समय फिसल गई, प्लेटाफार्म में तैनात महिला आरपीएफ सिपाही ने तत्पर्रता दिखाते हुए महिला यात्री को बचा लिया है। डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि रोजाना की तरह बुधवार को गोमती एक्सप्रेस स्पेशल लखनऊ से नई दिल्ली के लिए चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक से रवाना हुई थी। ट्रेन अपनी रफ्तार पकड़ ही रही थी कि एसी बोगी से उतरने के दौरान महिला यात्री का पैर फिसल गया। इस बीच प्लेटफार्म में तैनात महिला आरपीएफ सिपाही विनीता कुमारी ने दौड़कर महिला को प्लेटफार्म के नीचे जाने से बचा लिया। ट्रेन के जाने के बाद महिला की हालत को सामान्य कर उनको घर भेजा गया है। डीआरएम ने बताया कि महिला यात्री की जान बचाने वाली आरपीएफ कर्मी को बेहतर काम करने के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in