बागपत, 09 जनवरी (हि.स.)। शामली-दिल्ली रेलवे लाइन पर बावली अंडरपास के पास अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर से मादा तेंदुए की मौत हो गई। तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा गया है। शामली-दिल्ली रेलवे लाइन पर बावली अंडरपास के पास आरपीएफ के जवानों ने शुक्रवार की रात्रि गश्त के दौरान एक घायल तेंदुआ पड़ा देखा तो इसकी सूचना बड़ौत रेलवे स्टेशन को दी। प्रभारी डीएफओ कल्याण सिंह ने बताया कि बड़ौत रेलवे स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर वन रेंजर अपनी टीम के साथ शनिवार को मौके पर पहुंचे। तब तक घायल तेंदुए की मौत हो चुकी थी। वन विभाग की टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भिजवा दिया। मेरठ मंडल के वन संरक्षक गंगा प्रसाद भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। प्रभारी डीएफओ ने बताया कि संभवतः इस मादा तेंदुए की मौत अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर से हुई। घटना से पहले और बाद में अजमेर एक्सप्रेस के अलावा कोई ट्रेन नहीं गुजरी। इस तेंदुए की उम्र लगभग डेढ़ साल थी। हिन्दुस्थान समाचार/गौरव साहनी-hindusthansamachar.in