fatehpur-women-commission-member-did-baby-showers-and-provided-food-to-children
fatehpur-women-commission-member-did-baby-showers-and-provided-food-to-children

फतेहपुर: महिला आयोग सदस्य ने की गोद भराई तथा बच्चों को कराया अन्नप्राशन

- महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल में आयोजित किया गया कार्यक्रम फतेहपुर, 04 मार्च (हि.स.)। जिले में गुरुवार को महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल में महिला आयोग की सदस्य ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा बच्चों को अन्नप्राशन कराया। इस मौके पर उन्होंने कई पीड़ित महिलाओं की समस्याएं भी सुनी। खजुहा कस्बे के ब्लॉक मुख्यालय में महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महिला आयोग सदस्य अनीता सचान ने एक दर्जन से अधिक गर्भवती महिलाओं की गोद भराई किया तथा कई नौनिहालों को अन्नप्राशन भी कराया। इतना ही नहीं उन्होंने कार्यक्रम में आए तमाम पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनी और कहा कि निश्चित रूप से उनकी समस्याओं को हल कराने का काम किया जाएगा। महिलाएं किसी भी मामले में पुरुषों से कम नहीं है। घरेलू हिंसा को बर्दाश्त ना करें लेकिन किसी के बहकावे में भी मत आये। अपने स्वविवेक का इस्तेमाल करें। उन्होंने मौजूद महिलाओं से जागरूक रहने की बात कही और कहा कि सरकार द्वारा लगातार महिलाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। घरेलू सम्पत्ति में भी महिलाओं के नाम अंकित होते हैं ऐसी स्थिति में महिलाओं को आत्म बल मजबूत करने की आवश्यकता है। स्वतंत्रता अच्छी बात है लेकिन स्वच्छंदता नुकसानदायक होती है। इसलिए मान मर्यादाओं के अनुसार ही समाज में रहकर पुरुषों के बराबर रह कर काम करने की कोशिश करें। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in