fatehpur-villagers-complain-to-sdm-alleging-housing-for-ineligible
fatehpur-villagers-complain-to-sdm-alleging-housing-for-ineligible

फतेहपुर: अपात्रों को आवास देने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एसडीम से की शिकायत

-ग्रामीणों ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई फतेहपुर, 09 फरवरी (हि.स.)। जिले में मंगलवार को ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से मिलकर गांव में पात्रों को आवास दिए जाने का आरोप लगाया तथा पूरे मामले की जांच करने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि अपात्रों को आवास दिए जाने के कारण तमाम पात्र व गरीब लोग आवास से वंचित है जिसकी जांच होनी चाहिए। आज तहसील परिसर में एसडीएम प्रियंका से मलवां विकास खंड के डीघ गांव के रहने वाले शिवलखन व धर्मेंद्र ने शिकायत किया कि ग्राम सभा में तमाम अपात्र लोगों को आवास दे दिये गये हैं जिससे पात्र लोगों के साथ अन्याय हुआ है। ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि 9 अपात्र लोगों को आवास दिए गए हैं जिसके चलते ग्राम सभा में तमाम पात्र लोगों तथा परिवारों के साथ पूरी तरह से अन्याय हुआ है। ग्रामीणों ने पूरे मामले की जांच कराने की मांग उपजिलाधिकारी से की है ग्रामीणों ने यह भी कहा कि उक्त आवासों से संबंधित जांच एडीओ पंचायत मलवां द्वारा की गई लेकिन वह ग्रामीण उस जांच से संतुष्ट नहीं है किसी निष्पक्ष अधिकारी या उच्च अधिकारी से जांच कराने की मांग की ग्रामीणों की शिकायत के बाबत उपजिलाधिकारी प्रियंका ने कहा कि मामले की जांच कराई जायेगी। यदि अपात्रों को आवास का आवंटन किया गया है तो वे निरस्त किये जायेगे और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in