fatehpur-the-deputy-collector-provided-a-citation-to-the-beneficiaries-of-government-loans-and-grants
fatehpur-the-deputy-collector-provided-a-citation-to-the-beneficiaries-of-government-loans-and-grants

फतेहपुर : सरकारी ऋण व अनुदान के लाभार्थियों को उपजिलाधिकारी ने प्रदान किया प्रशस्ति पत्र

फतेहपुर, 21 मार्च (हि.स.)। जिले में रविवार को योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन लाभकारी सरकारी योजनाओं के लिए ऋण व अनुदान प्राप्त करने वाले लाभार्थियों व करोना कॉल के दौरान शहर की बेहतर सफाई करने वाले नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को उप जिलाधिकारी व नगर पालिका परिषद के चेयरमैन ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर लाभार्थियों से ऋण तथा अनुदान से किए गए व्यापार धंधा तथा उससे हुए लाभ की जानकारी भी ली गई। बिन्दकी नगर के मुगल रोड स्थित नगर पालिका परिषद भवन में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं से ऋण व अनुदान प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को उप जिलाधिकारी प्रियंका ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत 10 हजार रुपये का ऋण देने वाले लाभार्थियों को जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र से अनुदान प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री आवासीय योजना से अनुदान प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को उपजिलाधिकारी प्रियंका, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर व भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अलावा कोरोना कॉल दौरान नगर की बेहतर सफाई करने वाले सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। उप जिलाधिकारी, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन तथा अन्य विशिष्ट लोगों ने लाभार्थियों से इस बारे में जानकारी प्राप्त की कि सरकारी योजनाओं से उन्हें जो आर्थिक मदद मिली है, ऋण या अनुदान मिला है उससे उन्होंने किस प्रकार लाभ उठाया, क्या व्यापार किया और कितना लाभ कमाया? इस मौके पर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों, कार्यक्रमों व योजनाओं की सराहना करते हुए बताया कि कि सरकार की मंशा है कि सभी आत्मनिर्भर बने उसके लिए सरकार सभी को ऋण तथा अनुदान उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। ताकि लोग अपना व्यवसाय खड़ा कर रोजगार प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के सफाई स्पेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक रविंद्र सोनकर, भारतीय जनता पार्टी मंडल बिंदकी अध्यक्ष व सभासद अतुल द्विवेदी, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष व सभासद शशी पटेल, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला मंत्री आशीष तिवारी, भारतीय जनता पार्टी पूर्व बिंदकी मंडल अध्यक्ष दिनेश तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in